#अपराध
September 19, 2025
हिमाचल : बाइक से चरस सप्लाई करने जा रहा था युवक, पुलिस ने नाके पर दबोचा
पुलिस ने युवक की बाइक भी की सीज
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ताजा मामला कांगड़ा जिला से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के साथ एक नशा तस्कर को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार, पालमपुर थाना पुलिस रोज की तरह बीते कल नियमित गश्त पर थी। पुलिस जवान आने जाने वाली सभी गाड़ियों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने सामने से आ रही एक संदिग्ध बाइक नंबर HP37D-1379 को होल्टा के पास रोका।
इसी बीच बाइक की तलाशी लेने पर उस पर सवार युवक से 84 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस टीम ने तुरंत बाइक और चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी हिमाचल के कांगड़ा जिले का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सचिन कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र नरेश कुमार, निवासी गांव वोदा बुहला, पालमपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाया और इसे कहां बेचने वाला था। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस टीम ने बताया है कि जिला भर में नशे के खिलाफ विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उनके आसपास नशे का कारोबार चलने की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।