#अपराध
March 10, 2025
हिमाचल : पैदल ही नशा बेचने निकला था तस्कर, चरस के जखीरे संग हुआ अरेस्ट
तस्कर से करीब पांच लाख रुपए की चरस हुई बरामद
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है। नशा तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामलेा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक किलो से भी ज्यादा चरस की खेप के साथ एक राहगीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस को यह सफलता नाकेबंदी के दौरान मिली है। तस्कर देर रात चरस की खेप लेकर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में वो अरेस्ट हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार देर रात करीब 12 बजे चंबा पुलिस की टीम ने चंबा-साहो रास्ते पर फुलनुटाला चौक के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम को वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति संदिग्ध लगा।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे तलाशी के लिए रोका- तो पुलिस टीम को देखकर उसके चेहरे का रंग उड़ गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी से 1 किलो 570 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान सुरेंद्र (37) के रूप में हुई है- जो कि ललुईन गांव, चंबा का रहने वाला है। पुलिस टीम सुरेंद्र से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। साथ ही ये लोग नशे की खेप कहां से लाते थे।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।