#अपराध
November 19, 2025
हिमाचल में पुलिस का बड़ा एक्शन: रेन शेल्टर में छिपा था तस्कर, चरस संग रंगे हाथों पकड़ा
NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस टीम आए दिन इन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। हैरानी की बात यह है कि युवा पीढ़ी भी इस काले धंधे में संलिप्त हो रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला कुल्लू जिले से रिपोर्ट हुआ है। यहां पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को नशे की खेप के साथ पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के आनुसार, आज बुधवार को जिला के पतलीकूहल पुलिस टीम 15 मील क्षेत्र पर नाकाबंदी पर थी। टीम द्वारा आवाजाही वाले सभी वाहनों की निरंतर चेंकिग की जा रही थी।
इसी दौरान इसी दौरान, मुख्य पुल के पास बने एक यात्री रेन शेल्टरके समीप एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। पुलिस टीम ने युवक को रुकने के लिए कहा लेकिन वह पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उसे रोका और पूछताछ की। वह अपने जवाबों में भी लगातार गड़बड़ कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 498 ग्राम चरस बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा स्पष्ट संकेत देती है कि यह केवल उपयोग के लिए नहीं , बल्कि तस्करी के उद्देश्य से लाई गई थी। आरोपी की पहचान, मनोज कुमार (23) निवासी फलटनाला जिला कुल्लू के रूप में की है।
पुलिस टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मनोज कुमार चरस कहाँ से लाया था और इसे किसे बेचने की तैयारी में था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी बड़े नशा नेटवर्क का हिस्सा है या अकेले ही यह काम कर रहा था।
जिला पुलिस ने आम जनता से पुनः अपील की है, कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। पुलिस ने साफ किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी और नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।