#अपराध
January 12, 2025
HRTC बस में सवारी बन चरस सप्लाई करने जा रहा था युवक, नाके पर हुआ अरेस्ट
HRTC बस में सवारी से चरस बरामद
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में आए दिन कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने HRTC बस से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आरोपी से चरस की बड़ी खेप भी बरामद की है। पुलिस द्वारा बरामद की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई के बाद बस में सवार अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सुदंरनगर में किरतपुर-मनाली हाईवे पर पुंघ के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक HRTC बस को तलाशी के लिए रोका।
इसी बीच पुलिस जवानों को बस में सवार एक युवक संदिग्ध लगा- तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक के बैग में 495 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि वो बस से चरस की सप्लाई किसे करने जा रहा था और ये खेप कहां से लेकर आया था।
विदित रहे कि अभी नए साल के दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं। मगर इन्हीं कुछ दिनों में हिमाचल पुलिस ने अभी तक भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद कर ली है। साथ ही बहुत सारे तस्करों को सलाखों के पीछे भी डाल दिया है। हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन लोगों से हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में मदद करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके लोग इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं और धड़ल्ले से नशा तस्करी कर रहे हैं।