#अपराध
October 30, 2025
हिमाचल : चरस सप्लाई करने निकला था तस्कर, नाके पर पुलिस ने पकड़ा- पहुंचा सलाखों के पीछे
पैदल ही चरस सप्लाई करने निकला था व्यक्ति
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को ये सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनीकर्ण थाने की पुलिस टीम ने डुंखरा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान स्वास्तिक कैंप के पास पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति हक्का-बक्का रह गया।
इसी बीच जब पुलिस टीम ने शक के आधर पर उसकी तलाशी ली- तो उसके कब्जे से 411 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही अरेस्ट कर लिया।
आरोपी की पहचान 43 वर्षीय झारी लाल के रूप में हुई है-जो कि कुल्लू के गांव बलगाणी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मालमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि वो ये खेप किसे सप्लाई करने निकला था और कहां से खरीद कर लाया था।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ये खेप कहां से खरीद कर लाया था और आगे किसे सप्लाई करने वाला था। उन्होंने कहा कि इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में नशे की बड़ी खेप अक्सर बाहरी राज्यों से लाई जा रही है। धीरे-धीरे प्रदेश के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे समाज में चिंता बढ़ रही है। पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं हैं। समाज, परिवार और अभिभावकों को भी जागरूकता की दिशा में कदम उठाने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस बुरी लत से बचाया जा सके।