#अपराध
February 14, 2025
हिमाचल पुलिस का मिशन क्लीन, 4 किलो चरस के साथ धराया शख्स
शिमला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौपाल से पकड़ा तस्कर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है- यहां पर पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस टीम ने आरोपी से करीब पांच लाख रुपए की चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को बीती शाम को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस की बड़ी खेप लेकर बेचने जा रहा है। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को चौपाल के मनालग में व्यक्ति को धर-दबोच लिया।
इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी से 4.066 किलोग्राम चरस भी बरामद की- जिसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी की पहचान जयपाल उर्फ अंकू (33) के रूप में हुई है- जो कि कुपवी के भनाल गांव का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई जिले में चलाए जा रहे मिशन क्लिन के तहत की गई है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो यह चरस की खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।य़ आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।