#अपराध
September 9, 2025
हिमाचल : लाखों की चरस सप्लाई करने निकला था युवक, रास्ते में हुआ पुलिस से सामना- पहुंचा जेल
पुलिस टीम ने युवक की कार को भी किया जब्त
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस टीम द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। बावजूद इसके नशा तस्कर नए-नए तरीके अपना कर नशे का धंधा कर रहे हैं। ताजा मामला जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
देहरा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस टीम ने रक्कड़ क्षेत्र में नाका लगाया, जहां चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया।
कार सवार युवक पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी ली गई, जिस दौरान युवक के चेहरे का रंग उड़ गया। तलाशी लेने पर कार से 2.046 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान अर्जुन परदेसी उम्र 30 वर्ष गांव तियामल जिला कांगड़ा के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी और चेकिंग कर रही हैं ताकि नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई हो सके। उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई से जहां नशे के कारोबार पर लगाम लगेगी, वहीं समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी जाएगा।
जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें ताकि समय रहते इस गंदे धंधे को रोका जा सके। पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान सिर्फ एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे लगातार और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।