#अपराध

September 9, 2025

BREAKING : हिमाचल आ रहे PM मोदी, मेडिकल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी

तत्काल एहतियातन कदम उठाते हुए अस्पताल खाली करवा दिया है

शेयर करें:

Nerchowk Medical College

मंडी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल आ रहे हैं। इसी बीच मंडी जिला मुख्यालय से सटे श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नेरचौक प्रशासन को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

धमकी मिलते ही पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने तत्काल एहतियातन कदम उठाते हुए अस्पताल खाली करवा दिया है। लोगों में भय का माहौल देखने को मिला, वहीं सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : उफनती नदी में पलटा ट्रैक्टर, उजड़े दो परिवार- चार बच्चों के छिन गया पिता का साया

मरीजों को बाहर निकाला गया

धमकी मिलते ही सबसे पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। कई मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर बाहर लाया गया और उन्हें पेड़ों की छांव के नीचे बिठाया गया है। अचानक हुई इस स्थिति से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है। 

अस्पताल परिसर में घेराबंदी

अस्पताल परिसर को घेराबंदी कर लिया गया है। दमकल विभाग की टीम, मंडी से पहुंची क्विक रिएक्शन टीम (QRT) और बम निरोधक दस्ता लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। अस्पताल की एक-एक बिल्डिंग, वार्ड, पार्किंग एरिया और आस-पास के इलाकों की गहन तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें : करगिल का सुपरहीरो- इस वीर के नाम से खौफ खाते थे पाकिस्तानी, कई दुश्मनों को ढेर कर पाई थी शहादत

ईमेल से मिली धमकी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें पूरे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जैसे ही यह मेल देखा गया, तुरंत ही जिला प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। धमकी की गंभीरता को देखते हुए बिना समय गंवाए सुरक्षा बल मौके पर तैनात कर दिए गए।

प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे के बीच बढ़ी चिंता

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। ऐसे में मंडी जैसे संवेदनशील ज़िले में बम धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य और केंद्र, दोनों स्तर की एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं और धमकी की सच्चाई की जांच में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर हुआ भारी भूस्खलन- मलबे में दबे एक ही परिवार के आठ लोग, मचा हाहाकार

प्रशासन ने लोगों से की अपील

जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। जांच पूरी होने तक अस्पताल परिसर को आम जनता के लिए बंद रखा गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख