#अपराध

July 27, 2025

हिमाचल : बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर चरस बेचने निकला था 'छोकरू', ग्राहक से पहले पुलिस से हो गया सामना

पुलिस ने स्कूटी भी ली कब्जे में और सलाखों के पीछे डाला युवक

शेयर करें:

Charas Smuggler

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई लोग नशे का सेवन और तस्करी कर रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस टीम ने ऐसे लोगों के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है- जिसके तहत आए दिन कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

19 साल के लड़के से मिली चरस

यह बेहद चिंताजनक बात है कि हिमाचल की युवा पीढ़ी इस नशे के दलदल में धंसती जा रही है। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक 19 साल के लड़के को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री नेगी की गाड़ी पर फेंका जूता, 58 लोगों पर FIR, अब जगत नेगी ने दिया बड़ा बयान

बिना नंबर प्लेट की स्कूटी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात को पुलिस टीम बाड़ी पुल के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी खड़ी देखी।

स्कूटी की डिग्गी में चरस

स्कूटी पर बैठे युवक पुलिस को संदिग्ध लगा तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को स्कूटी की डिग्गी में से चरस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बर्थडे की खुशियां मातम में बदली, नहर में डूबे दो दोस्त; पहले केक काट की थी शराब पार्टी

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अतुल कपूर के रूप में हुई है- जो कि जंडपुर गांव, बैजनाथ कांगड़ा का रहने वाला है। पुलिस टीम ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम युवक से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो इस कारोबार में कबसे संलिप्त है और उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

कहां से लाया था खेप?

पुलिस टीम द्वारा ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो ये खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था। रात को पुल के पास वो खेप के साथ किसका इंतजार कर रहा था- इस बात की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। युवक का ग्राहक कौन था और वो किसे ये खेप सप्लाई करने वाला था- इसकी छानबीन की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख