#अपराध

September 21, 2025

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नशा तस्कर, चरस-चिट्टे की खेप हुई बरामद

एक ही जिला के पकड़े तीनों आरोपी

शेयर करें:

Himachal News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। इन कार्रवाइयों में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन और चरस बरामद की है।

नियमित गश्त पर थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, पहला मामला जिला मंडी के तहत आते पुलिस थाना सुंदरनगर क्षेत्र का है। जहां पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 11.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन और विनोद कुमार, दोनों निवासी तहसील पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रावी में गिरी कार, चार इंटर्न डॉक्टर्स थे सवार- तेज बहाव में युवती लापता

हरियाणा रोडवेज की बस में तस्कर

दूसरी कार्रवाई पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम ने अंजाम दी। टीम यातायात चेकिंग कर रही थी, इसी बीच हरियाणा रोडवेज की एक बस से सफ़र कर रहे यात्री पर शक हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 336 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान अंकेश कुमार, निवासी तहसील पधर, मंडी के रूप में हुई है।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों में पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन नशे के सौदागरों के पीछे किस तरह का नेटवर्क सक्रिय है और इनके तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पांच महाशक्तियां हुईं एक साथ, आने वाले संकट पर लगा विराम- तबाह हो सकता था सब !

बहरहाल, यह कार्रवाई नशे के खिलाफ मंडी पुलिस की सख़्त रणनीति का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए सख़्ती से कदम उठाए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख