#अपराध
October 3, 2025
नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश: हिमाचली युवक सहित तीन लोग 24.27 लाख फेक करंसी के साथ धरे
हिमाचली युवक फेक करंसी की डिलीवरी देने गया था चंडीगढ़, पांच राज्यों में फैला है नेटवर्क
शेयर करें:

चंडीगढ़/मंडी। त्यौहारों के सीजन में हिमाचल के पड़ोसी राज्य चंडीगढ़ में नकली नोट के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने हिमाचल, पंजाब और राजस्थान के तीन युवकों को 24.27 लाख की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है कि नकली करंसी गिरोह का नेटवर्क पांच राज्यों में फैला हुआ है। इस मामले में अब और भी कई बड़े खुलासे होने के साथ साथ कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का गौरव कुमार उर्फ रणजीत, पंजाब के संगरूर का विक्रम मीणा उर्फ विक्की और राजस्थान झालावाड़ का जितेंद्र शर्मा शामिल हैं। खास बात यह है कि हिमाचल निवासी गौरव इस नेटवर्क का अहम हिस्सा था, जो नकली नोटों की डिलीवरी में सक्रिय भूमिका निभाता था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रक में तीन लोगों ने पी शराब, फिर एक का रस्सी से घों*ट दिया गला, झाड़ियों में फेंकी देह
दरअसल चंडीगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक शहर में नकली नोटों की बड़ी खेप लेकर आएंगे। पुलिस ने जाल बिछाकर गौरव और विक्रम को दबोच लिया। पूछताछ में राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले जितेंद्र शर्मा का नाम सामने आया। जितेंद्र शर्मा अपने घर में ही नकली नोट छापता था। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से प्रिंटर, स्याही, सिक्योरिटी थ्रेड वाला बॉन्ड पेपर, कटर और दो गाड़ियां भी बरामद कीं।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह नकली नोटों की सप्लाई सीधे हाथों.हाथ न कर, कूरियर कंपनियों और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के जरिए करता था। आरोपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर डील फाइनल करते थे। गौरव और विक्रम को एक लाख असली रुपये के बदले तीन लाख नकली नोट मिलते थे, जिन्हें वे आगे दो से ढाई लाख नकली नोटों के बदले एक लाख असली रुपये में बेचते थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार तय होंगे फ्लड जोन, यहां निर्माण किया तो नहीं मिलेगी आपदा राहत
गिरफ्तार जितेंद्र शर्मा पहले बिजनेस करता था, लेकिन घाटा होने के बाद उसने नकली करेंसी छापने का धंधा शुरू किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूरे नेटवर्क की शुरुआत मध्यप्रदेश के प्रमोद काकरे नामक व्यक्ति ने की थी, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। अब तक की जांच में नकली करंसी गिरोह का नेटवर्क पांच राज्यों हिमाचल, पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश में फैला हुआ है।
एसपी क्राइम जसवीर सिंह ने बताया कि अब तक 24.27 लाख रुपये की नकली करेंसी जब्त की जा चुकी है। पुलिस इस बात की तह तक जा रही है कि सिक्योरिटी थ्रेड और स्पेशल पेपर आरोपियों तक कहां से पहुंच रहा था। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और हिमाचल समेत पड़ोसी राज्यों में फैले इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।