#अपराध

January 23, 2025

हिमाचल में अब बाइक, कार में रेत बजरी ढोने का खुलासा, पंचायत कार्यों में घोटाले के आरोप

पहले ठियोग पेयजल सप्लाई में बाइक कार में दर्शाई थी पानी की ढुलाई

शेयर करें:

Panchayat Scam in sirmaur

नाहन। हिमाचल की राजधानी शिमला के ठियोग में अभी कुछ दिन पहले ही करोड़ों का पेयजल घोटाला सामने आया था। जहां बाइक, स्कूटर और कारों में लाखों लीटर पानी ढोने का खुलासा हुआ था। करोड़ों रुपए के पेयजल घोटाले की अभी जांच चल ही रही थी कि इसी तरह का अब एक और बड़ा घोटाला सामने आ गया है। यह घोटाला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां बाइक, कार और स्कूटर पर रेत बजरी ढोने का खुलासा हुआ है।

सिरमौर जिला से सामने आया मामला

दरअसल सिरमौर जिला में दो पंचायतों में विकास कार्यों में बड़ी धांधली के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि पंचायत में विकास कार्यों के लिए लाई गई रेत बजरी के बिल में जो गाड़ियों के नंबर दर्शाए गए हैं, वह बाइक, स्कूटर, कार और मैक्स गाड़ी के हैं। इसका खुलासा सिरमौर जिला की रेडली पंचायत के एक निवासी कृष्ण दत्त शर्मा ने लगाए हैं।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के जनसभा में पहुंचने से पहले सुधीर समर्थकों का प्रदर्शन, बदलना पड़ा रूट

50 लाख के घोटाले की आशंका

कृष्ण दत्त शर्मा ने पंचायतों में बड़ी धांधली के आरोप लगाए हैं। कृष्ण दत्त शर्मा ने लगभग 50 लाख के घोटाले की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बुधवार को उन्होंने विजिलेंस को भी शिकायत सौंप दी है और मामले की जांच की मांग उठाई है। कृष्ण दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत रेड़ली और दाना घाटो में विभिन्न विकास कार्यों में धांधली की गई है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 5 महीने पहले मुलाकात- शादीशुदा था पुलिसवाला, राज खुलने के डर से निशा को नहर में फेंका

आरटीआई से जुटाई जानकारी

उन्होंने बताया कि जब संबंधित कार्यों को लेकर जब सूचना का अधिकार अधिनियम में जानकारी हासिल की तो बड़े खुलासे हुए। कृष्ण दत्त शर्मा ने कहा कि दोनों ही पंचायतों में एक ही कंपनी की ओर से रेत बजरी सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। वहीं दोनों ही पंचायतों में एक जैसे एम फार्म लगाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त कंपनी ने रेत बजरी ढोने के जो बिल दिए हैं। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम के लिए निकला था युवक, नहीं लोटा घर- परिजनों को पड़ोसी महिला पर शक

बाइक, स्कूटर, कार में ढोई रेत बजरी 

कृष्ण दत्त शर्मा ने कहा कि कंपनी द्वारा दिए गए बिलों में स्कूटी,बाइक, कार, जेसीबी, और मैक्स गाड़ी के नंबर दर्शाए गए हैं। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पंचायतों में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। कृष्ण दत्त शर्मा ने आईटीआई में प्राप्त हुए गाड़ियों के नंबरों की सूची भी जारी की है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात को घर से गायब हो गई थी लड़की, सुबह कुएं में पड़ी मिली

सीएम से मामले की जांच की उठाई मांग

कृष्ण दत्त शर्मा ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर सूचना एकत्रित की थी और इसकी कई बार अधिकारियांे से भी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं इस मामले को दबाने के लिए उन पर एट्रोसिटी के  झूठे आरोप भी लगाए जा रहे हैं। कृष्ण दत्त शर्मा ने अब सीएम सुक्खू से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख