#यूटिलिटी

June 15, 2025

हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज : 16 हजार युवा देंगे पेपर- इन बातों का रखें ख्याल

16,000 अभ्यर्थी देंगे पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा

शेयर करें:

Himachal Police Written Exam

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा देने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

कितने युवा देंगे लिखित परीक्षा?

विदित रहे कि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि हिमाचल पुलिस कांसस्टेबल की भर्ती हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए करीब 1.29 लाख युवाओं ने आवेदन किया था- जिसमें 90 हजार पुरुष और 39 हजार महिला वर्ग शामिल हैं। इनमें से 16 हजार युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है- यानी 16,000 युवा लिखित परीक्षा देंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी : तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश बढ़ाएगी परेशानी

इन बातों का रखें ध्यान

लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को दो बातों का खास ख्याल रखना होगा। जैसे कि-

  • एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी
  • एक ID-फ्रूफ

कहां-कहां बने हैं सेंटर?

हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और कुल्लू जिले में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश : पायलट और मासूम समेत 5 लोगों ने त्यागे प्राण, मौके पर NDRF की टीमें

 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बारे में उम्मीदवारों को e-मेल और SMS के जरिए भी सूचित कर दिया गया था।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

बता दें कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लिए 1088 पदों के लिए भर्ती करवाई जा रही है। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अलग-अलग जिलों अलग-अलग तिथियों में करवाई गई। इन 1088 पदों में से 708 पद पुरुषों और 380 पद महिलाओं के भरे जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख