#अपराध
April 1, 2025
हिमाचल में दिनदहाड़े: बदमाश 'बंदा' उठा ले गए और लोग देखते रहे- वीडियो वायरल
पेट्रोल पंप से जबरन युवक को गाड़ी में डालकर ले गए दो लोग
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुफरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पेट्रोल पंप के पास बैठे युवक को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की पूरी फुटेज पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 30 मार्च की शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पेट्रोल पंप पर एक शख्स बैठा हुआ था, तभी दो लोग वहां पहुंचे और जबरन उसे उठाकर गाड़ी में डालने लगे।
इस दौरान युवक ने काफी विरोध किया और खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों लोग उसे खींचकर एक ऑल्टो कार में बैठाने में सफल रहे। चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे, जो यह सब होते हुए देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। शोर सुनकर कुछ लोग जरूर पास आए, लेकिन वे सिर्फ मूकदर्शक बने रहे।
फुटेज वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वास्तव में एक अपहरण की घटना थी या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह मामला आपसी रंजिश या फिर लेन-देन से जुड़ा भी हो सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस तक भी शिकायत पहुंची है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कुफरी पैट्रोल पंप पर व्यक्ति के अपहरण का वीडियो वायरल, देखते रहे लोग#VIRALVIDEOHIMACHAL #himachalpolice #cmohimachal pic.twitter.com/fqmTDB1K31
— kajol chauhan (@THEKAYCEEvoice1) April 1, 2025
घटना की फुटेज वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ इसे आम जनता की असंवेदनशीलता से जोड़ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति पीड़ित की मदद के लिए आगे क्यों नहीं आया?
अब पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह वास्तव में अपहरण का मामला है या फिर कोई आपसी विवाद। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना की सच्चाई सामने आएगी।