#अपराध

January 20, 2025

हिमाचल : परिवार के साथ खाना खाकर सोने गया युवक, सुबह कमरे में मिली देह

भांजे के साथ सोया था युवक

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में कई लोग आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। यहां सरकाघाट के पपलोग क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है।

युवक ने निगला जहर

युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिकअप को गलत साइड से ओवरटेक कर रहे थे बाइक सवार युवक, हो गई जोरदार टक्कर

रात को सबने साथ खाया खाना

मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती 18 जनवरी की शाम को संदीप ने परिवार के साथ बैठकर खाना खाया।। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। संदीप भी अपने भांजे पियूष के साथ कमरे में सोने चला गया।

भांजे के साथ सोया था युवक

वहीं, जब सुबह 6 बजे के आसपास जब पियूष की नींद खुली तो उसने देखा कि संदीप बिस्तर से नीचे जमीन पर गिरा हुआ था। ऐसे में पहले उसने संदीप को उठने के लिए आवाज लगाई। मगर जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो पियूष तुरंत भागता हुआ नाना के पास गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां - जिन्हें स्वीकार नहीं रथ, भक्तों के कांधे पर बैठ करती हैं सफर

जमीन पर पड़ी मिला युवक

संदीप के पिता मौके पर पहुंचे- उन्होंने पाया कि संदीप बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में संदीप को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

सदमे में पूरा परिवार

डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि संदीप ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। संदीप की मौत के बाद परिवार सदमे में है। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर संदीप मे ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया और वो किस बात से परेशान था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नाले में कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला 4 माह का भ्रूण, मां को ढूंढ रही पुलिस

 

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अभी मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख