#हादसा
January 20, 2025
हिमाचल : पिकअप को गलत साइड से ओवरटेक कर रहे थे बाइक सवार युवक, हो गई जोरदार टक्कर
तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे युवक
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर कालथ के पास एक बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त दोनों वाहनों में कुल तीन लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं और पिकअप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा बाइक सवार युवकों की गलती के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बाइक की स्पीड काफी तेज थी। जब पिकअप संगड़ाह से ददाहू की ओर आ रही थी। तब बाइक सवार युवक गलत दिशा से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बाइक की पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नाले में कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला 4 माह का भ्रूण, मां को ढूंढ रही पुलिस
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की टांगों में फ्रेक्चर हुआ है और दोनों की हालत अभी नाजुक है। दोनों घायल युवर सहारनपुर के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संगड़ाह ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा बाइक सवार युवकों की गलती के कारण पेश आया है। युवक गलत दिशा से पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।