#अपराध

May 19, 2024

हिमाचल: मां-बाप का अकेला छोड़ गया 28 साल का बेटा, दोस्त के घर में गई जान

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। युवक नशे का आदि था। वह जिला मुख्यालय नाहन में अपने दोस्त के पास रहने गया हुआ था। युवक मात्र 28 साल का था। इस युवक की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा है।

संदिग्ध परस्थितियों में हुई मौत

शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि युवक की मौत तबीयत बिगड़ने के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

दोस्त के पास रहने गया था नीतीश

जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी स्थित गांव बड़ोन का रहने वाला 28 वर्षीय नीतीश अपने दोस्त के पास नाहन रहने के लिए आया था। इसी दौरान रविवार सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल की ट्रांसजेंडर आइकन: स्कूल में सहा बुरा बर्ताव, फिर भी बनाई खुद की पहचान इसके बाद उसका दोस्त उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशे का आदि था नीतीश

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। युवक की मौत के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य के विभाग ने करवाया BJP प्रत्याशी के खिलाफ केस, धोखाधड़ी का आरोप शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था। मगर युवक की मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है उससे ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख