#अपराध
February 6, 2025
हिमाचल में क्या हो रहा? एक और गेस्ट हाउस में मिली युवक की देह, साथी फरार
दो दिन पहले बुक किया था युवकों ने कमरा
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां घुमारवीं शहर में स्थित निजी गेस्ट हाउस में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक ने दो दिन पहले ही गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था। युवक के साथ कमरे में युवक का दोस्त भी ठहरा था- जो कि अब मौके से फरार हो गया है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज मामला घुमारवीं शहर के बस स्टेंड क्षेत्र में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस से बीते कल सामने आया है। गेस्ट हाउस के मालिक ने बताया कि बीते कल कमरे का दरवाजा खुला मिला- जो कि होशियारपुर के युवक ने दो दिन पहले बुक करवाया हुआ था। कमरे में दो युवर रुके हुए थे, लेकिन कल कमरे में बस एक ही युवक था- जो कि अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
गेस्ट हाउसक के मालिक ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआती जांच में पाया गया है घटना के वक्त गेस्ट हाउस में लगे CCTV बंद थे। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा गेस्ट हाउस के आसपास के अन्य भवनों में लगे CCTV की फुटेज खंगाली जा रही है- ताकि मृतक के साथी का पता लगाया जा सके।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय सरनदीप सिंह के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। जबकि, फरार युवक हमीरपुर के भोरंज का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को कमरे की बालकनी से अधजला फॉइल पेपर भी मिला है। जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवकों ने चिट्टे का सेवन किया था।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा फरार युवक की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा दोनों यहां क्यों आए थे और युवक की मौत कैसे हुई।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं। नए साल 2025 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। अभी तक हिमाचल में दस से ज्यादा हत्या के मामले सामने आ गए हैं। कहीं होटल में युवती की लाश मिल रही है तो कहीं सड़क पर युवती की लाश पड़ी हुई मिल रही है। ज्यादातर मामलों में मौत के कारण प्रेम संबंध और नशे के कारण बताई जा रही है। हिमाचल में ऐसी गतिविधियां होने से लोगों में डर का माहौल है। लोग हैरान है कि हिमाचल में ये सब क्या हो रहा है। इससे हिमाचल की छवि भी काफी खराब हो रही है।