#अपराध

March 24, 2025

हिमाचल में शराब माफिया की दबंगई, पुलिस को कट्टा दिखा धमकाया और फिर जो हुआ...

बरामद की गई शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है

शेयर करें:

Bilaspur News

मंडी। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के सौदागरों और शराब माफिया की धरपकड़ करने में जुटी हुई है। ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है कि नशा माफिया पुलिस जवानों पर हमला कर देते हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की है। जिसे लेकर शराब माफिया ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है।

25 लाख की शराब बरामद

इतना ही नहीं शराब माफिया ने पुलिस टीम को गोली मारने की धमकी भी दी। मगर जब वो दराट से हमला करने पर सफल नहीं हो पाए तो वो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेलवे में मजदूरी कर पाल रहा था परिवार, ऊंचाई से गिरा- निकले प्राण

पुलिस टीम ने लगाया था नाका

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम सुंदरनगर के चमुखा में गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान शनिवार रात करीब 12.30 बजे पुलिस टीम ने बिलासपुर की तरफ से मंडी की ओर जा रहे ट्रक नंबर HP40A4727 को जांच के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर ट्रक में ड्राइवर के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली।

ट्रक से क्या हुआ बरामद?

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को ट्रक में से 320 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसमें-

  • 100 पेटी- ऊना नंबर वन
  • 200 पेटी- रॉयल स्टैग
  • 10 पेटी- गोल्फर शॉट
  • 10 पेटी- ब्लेंडर प्राइड

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सिर पर नहीं था पिता का साया, गरीबी का फायदा उठा शख्स ने लूटी आबरू- कर दिया प्रेग्नेंट

सप्लाई करने जा रहा था ट्रक ड्राइवर

शुरुआती जांच में पाया गया है कि ट्रक ड्राइवर ये शराब बिलासपुर से मंडी और कुल्लू जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस टीम ने ड्राइवर से शराब को लेकर लाइसेंस और परमिट मांगा। मगर ड्राइवर कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। ऐसे में पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी चालक की पहचान महेंद्र कुमार के रूप में हुई है- जो कि मंडी जिले का रहने वाला है।

पुलिसवालों पर किया हमला

मामले की पुष्टि करते हुए DSP सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम अभी कार्रवाई कर ही रही थी- इतने में वहां एक गाड़ी आई, जिसमें दो लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दोनों लोगों ने पुलिस टीम के साथ बैठे राजेश कुमार से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने बंदूक से पुलिस कर्मियों को डराने की भी कोशिश की। इस मारपीट में राजेश को हाथ, टांग और बाजू में गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों की पहचान पंकज और मुकेश के रूप में हुई है। मकुशे ने हाथ में दराट भी पकड़ा हुआ था। दोनों आरोपी मौके से फरार चल रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख