#अपराध
March 15, 2025
हिमाचल : बंबर ठाकुर पर चली 12 राउंड गोलियां, PSO को लगी दो- हालत नाजुक
डेढ़ साल में बंबर ठाकुर पर दूसरी बार चली गोलियां
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर धावा बोलते हुए लगातार 12 राउंड फायरिंग की। इस दौरान बंबर ठाकुर के पैर में गोली लगी, जबकि उनके PSO की हालत नाजुक बताई जा रही है।
वारदात के बाद बंबर ठाकुर को उपचार के लिए IGMC शिमला और उनके PSO को AIIMS बिलासपुर में दाखिल करवाया गया है। इस हमले में बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है, जबकि उनके PSO को दो गोलियां लगी हैं।
फिलहाल, बंबर ठाकुर की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वहीं, उनके PSO की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। घटनास्थल पर लगे CCTV में चार हमलावर हमला करते हुए कैद हुए हैं। मगर उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि महज डेढ़ साल के भीतर बंबर ठाकुर पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को जबली में रेलवे प्रोजेक्ट के पास स्थित डीबीएल कंपनी के दफ्तर के बाहर उन पर हमला हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू सुबह 11 बजे पेश करेंगे अपना तीसरा बजट, समय में हुआ बदलाव- जानें वजह
प्रदेशभर में उत्सव का माहौल था ऐसे में बिलासपुर में गोलीकांड जैसी गंभीर वारदात का सामने आना चिंता का विषय है। पुलिस और प्रशासन पर अब इस हमले के पीछे के कारणों और दोषियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है। अभी हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।