#अपराध

April 2, 2025

बंबर ठाकुर मामले में बड़ी सफलता: तीसरा शूटर अरेस्ट, केस में 8वीं गिरफ्तारी

एक आरोपी अभी तक फरार

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले तीसरे शूटर को भी पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 शूटर शामिल हैं। एक शूटर अभी पकड़ा जाना बाकी है।

दी थी 4 लाख की सुपारी

पकड़े गए आरोपी का नाम बॉबी है, जो दुबलधन हरियाणा का निवासी है। पुलिस ने एसे हरियाणा के सोनीपत के खरकोदा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और कुलदीप को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंजाबी समेत दो चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, एक बहुत दिनों से था पुलिस रडार पर

बंबर ठाकुर की हत्या करने के लिए आरोपितों को चार-चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इस साजिश में मुख्य भूमिका हरियाणा के रोहतक जिले के रितौली के अमन उर्फ काकू पहलवान ने निभाई, जो आठ फरवरी के आसपास बिलासपुर पहुंचा था।

साजिश की रिहर्सल तक की गई

अमन के साथ सागर और हर्ष ने मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए पूरा प्लान तैयार किया था। हालांकि, हर्ष को जब इस साजिश की भनक लगी तो वह डरकर अपने घर रितौली लौट गया। लेकिन साजिश की योजना पहले ही से बनाई जा चुकी थी और फरवरी महीने से अमन और सागर बिलासपुर में घूम रहे थे। इस दौरान हमले की तारीख और घटनास्थल से भागने का तरीका तय किया गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 300 चिट्टा तस्करों की संपत्ति पर चलेगा "बुलडोजर", अब जब्त नहीं करेगी सरकार

इस्तेमाल हुए अलग-अलग हथियार

हमले में अमन ने देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था, जबकि अन्य आरोपितों ने 0.32 और 0.30 बोर की पिस्तौल से गोलियां चलाईं थीं। हमले से कुछ दिन पहले ही चार पिस्तौल और गोलियां आरोपितों तक पहुंचाई गई थीं, जो किसी अज्ञात व्यक्ति के जरिए उन तक पहुंची थीं।

बंबर और उनके पीएसओ पर हुआ हमला

होली के दिन हुए इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) संजीव घायल हो गए थे। पुलिस ने इस हमले की पूरी साजिश को उजागर किया और अब आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख