#अपराध

June 22, 2025

हिमाचल में हरियाणा का 24 वर्षीय युवक धरा, बैग में भर रखी थी हेरोइन की बड़ी खेप

हेरोइन और एमएमडीए की बड़ी खेप के साथ 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार

शेयर करें:

Chitta Drug una

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते खतरे ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इससे भी ज्यादा चिंता का विषय यह है कि हिमाचल के साथ लगते पंजाब के कई नशा तस्कर हिमाचल में सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश की पुलिस आए दिन इन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है। बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्करी के यह मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 

अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने पंजाब के एक युवक से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। यह व्यक्ति रेन शेल्टर में शायद ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : पिता ने घराट चलाकर पाला परिवार, कई बार भूख तक सोए- अब डॉक्टर बनेगा बेटा

नशे की बड़ी खेप के साथ युवक धरा

दरअसल ऊना जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को 40.63 ग्राम हेरोइन और 20.24 ग्राम एमएमडीए (एक साइकोएक्टिव पदार्थ) बरामद हुआ है। इस घटना से साफ होता है कि सीमावर्ती इलाकों में नशा माफिया लगातार सक्रिय हैं और हिमाचल को नशे का गलियारा बनाने की कोशिशें जारी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता को बेसहारा कर गई लाडली, नोट में लिखा- मैं नहीं बन पाई अच्छी बेटी

रेन शेल्टर में छिपा था आरोपी

बताया जा रहा है कि एएनटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि देहलां के रेन शेल्टर में एक संदिग्ध युवक पिट्ठू बैग के साथ बैठा है। जिसके पास भारी मात्रा में नशा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के बैग से भारी मात्रा में हेरोइन और एमएमडीए बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के भिवानी जिले निवासी 24 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिंदगी की जंग लड़ रहे रोहित, परिवार की जेब खाली- कल PGI में है सर्जरी; मदद को बढ़ाएं हाथ

आरोपी के लिंक खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी नशा लेकर कहां से आया था और आगे इसे किसे सप्लाई करने जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जैसवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। एएनटीएफ टीम में एएसआई सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, रॉकी कुमार, हेमराज और कॉन्स्टेबल सुमित कुमार ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

पंजाब और हरियाणा के रास्ते हिमाचल में पहुंच रहा नशा

यह ताजा मामला हिमाचल में नशा तस्करी की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। सीमावर्ती जिलों जैसे ऊना, कांगड़ा और सोलन में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें अधिकांश तस्करों के तार पंजाब और हरियाणा से जुड़े होते हैं। कई मामलों में यह भी सामने आया है कि पंजाब की सीमा से लगे गांवों में नशे की खेप पहले से ही तैयार की जाती है और फिर उसे हिमाचल में खपाया जाता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकारी स्कूल की मैडम ने स्टूडेंट्स से मांगे पैसे, खाते में डलवाए 40 हजार- जानें पूरा मामला

युवाओं को लील रहा नशा

हिमाचल में नशे के मामलों में इजाफा केवल कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी गंभीर विषय बन गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में कॉलेज और स्कूल स्तर तक नशे की पकड़ बढ़ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि समय रहते सख्त कदम न उठाए गए तो हिमाचल की शांत वादियां नशे के साए में डूब सकती हैं। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी के साथ.साथ युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है, ताकि हिमाचल देवभूमि की पहचान को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख