#अपराध
May 18, 2025
हिमाचल : मामूली कहासुनी के बाद शख्स ने रिवा*ल्वर निकाल पड़ोसी के घर पर की फाय*रिंग
सोलन जिला के बद्दी से सामने आया मामला
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां मामूली कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपनी रिवाल्वर निकाल ली और पड़ोसी के घर की तरफ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियां चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है।
मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आया है। यहां बद्दी के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले 31 वर्षीय बलविंदर सिंह ने पहले तो अपने पड़ोसी से गाली गलौच की। उसके बाद आरोपी घर के अंदर गया और रिवाल्वर निकाल कर ले आया। बाहर आकर उसने सीधे पड़ोसी के घर की तरफ रिवाल्वर तान कर दो से तीन फायर कर दिए। गनीमत रही कि पड़ोसी घर के अंदर थे, जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लड़की को घुमाने के बहाने जालंधर ले गया युवक, फिर कर दी नीचता- हुआ अरेस्ट
पड़ोसी ने इसकी शिकायत बद्दी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय करण चंद निवासी सुराज माजरा लुबाणा तहसील बद्दी जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर को भी कब्जे में ले लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास रिवाल्वर का लाइसेंस भी है या नहीं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों पक्षों में किस बात को लेकर कहासुनी हुई थी।