#अपराध
December 11, 2025
हिमाचल: काम से लौटे मां-बाप को घर में नहीं मिली 14 साल की बेटी, बोले- अपहरण कर ले गया...
बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा परिवार, सता रहा अनहोनी का डर
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब काम से लौटे माता पिता को उनकी 14 साल की बेटी घर पर नहीं मिली। जवान बेटी के इस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार सदमें में है। परिवार को बेटी के साथ किसी अनहोनी का डर सताने लगा है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भोली.भाली लड़कियों को झूठे प्यार या लालच के जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करने या घर से भगा ले जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस तरह के बढ़ते मामलों ने शिमला के इस परिवार की चिंता को और भी बढ़ा दिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और अपहरण की आशंका जाहिर की है।
यह भी पढ़ें : अफसरशाही को मुकेश अग्निहोत्री की चेतावनी, रात के अंधेरे में निपट जाएंगे साजिश करने वाले अधिकारी
घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले एक नेपाली मूल के मजदूर मोहन कामी अपनी पत्नी के साथ शिमला के बघेरी इलाके में किराये पर रहते हैं। 10 दिसंबर की सुबह रोज की तरह दोनों मजदूरी पर चले गए, लेकिन शाम करीब 5:30 बजे जब वे घर लौटे तो उनकी बेटी घर से गायब मिली। परिवार ने आसपास, रिश्तेदारों और जान.पहचान वालों के यहां खोजबीन की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लगा।
बेबस पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला.फुसलाकर अपने साथ ले गया हो। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 137(1)(b) के तहत मामला दर्ज करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में भी गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत बालूगंज थाना से संपर्क करें।