#अपराध

June 10, 2025

हिमाचल : स्कूल गई थी मां, घर से मोबाइल-टैब लेकर गायब हुआ 14 वर्षीय बेटा- खोज में जुटी पुलिस

बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन

शेयर करें:

9th Class Student

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां उपमंडल अंब में एक 14 साल का लड़का घर से लापता हो गया है। बेटे के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजन बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे हैं।

14 साल का लड़का लापता

बताया जा रहा है कि घर से मोबाइल, टैबलेट और बॉक्सिंग किट भी गायब है। घटना के वक्त लड़के के माता-पिता घर पर नहीं था। वो घर पर अकेला ही था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे ने उजाड़ा मां का सुहाग, बहू से झगड़ा करने को रोक रहा था पिता

नहीं चल रहा कहीं कुछ पता

परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी हर जगह तलाश कर ली ही। कई जगहों पर पूछताछ और खोजबीन के बावजूद जब छात्र का कोई पता नहीं चला- तो थक-हार के परिजनों ने पुलिस के पास बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

घर पर नहीं थे माता-पिता

परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं। पिछले सात साल से वो ऊना के अंब में रह रहे हैं और यहीं नौकरी भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अमन मिश्रा 14 साल का है और नौवीं कक्षा का छात्र है- जो कि बीते शनिवार से कहीं लापता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रैकिंग पर गए डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

मां टीचर, पिता फैक्टरी में मैनेजर

लापता अमन की मां सारिका मिश्रा ने बताया कि वो निजी स्कूल में टीचर है। उनके पति गगरेट में स्थित एक मशहूर उद्दोग में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में हरिद्वार गए हुए हैं। बीते शनिवार को जब अमन घर से लापता हुआ वो छोटे बेटे के साथ स्कूल गई हुई थी। जबकि, अमन घर पर ही था।

पूरा घर छान मारा, नहीं मिला

सारिका ने बताया कि दोपहर को जब वो स्कूल से घर आईं तो उन्होंने देखा कि अमन घर पर नहीं था। उन्होंने पहले पूरे घर में अमन को ढूंढा, लेकिन अमन कहीं पर भी नहीं था। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर आसपड़ोस और हर संभव जगह पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका वहां भी कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में राशन कार्ड ब्लॉक होने से गरीब परेशान, सरकार की व्यवस्था पर उठे कई सवाल

मोबाइल, टैबलेट और बॉक्सिंग किट भी गायब

जांच करने पर पाया गया कि अमन अपने साथ मोबाइल, टैबलेट और बॉक्सिंग किट भी ले गया है। उन्होंने उसके नंबर 7876736963 पर संपर्क किया, लेकिन नंबर ऑफ आया। इसके बाद उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचित किया।

चंडीगढ़ आ रही लास्ट लोकेशन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर अमन की तलाश शुरू कर दी। शुरुआती जांच में अमन के फोन की लास्ट मोबाइल लोकेशन चंडीगढ़ आ रही है। फिलहाल, उसका फोन ऑफ आ रहा है और उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में COVID-19 का तीसरा केस : 17 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव, परिजनों समेत 18 के हुए टेस्ट

परिजनों की चिंता बढ़ी

बेटे के लापता होने से उसके परिजन बेहद चिंतित हैं और हर बीतते पल के साथ उनकी परेशानी बढ़ रही है। वे बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि बेटा सकुशल मिले और जल्द से जल्द घर वापस लौटे। फिलहाल, पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

बंद आ रहा मोबाइल फोन

मामले की पुष्टि करते हुए SP अमित यादव ने बताया कि मोबाइल फोन ऑफ होने के कारण लड़के की लोकेशन ट्रेस करने में भी कठिनाई आ रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल की बंदी इस मामले को और संदिग्ध बना रही है। अंब थाना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी उक्त छात्रा के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत थाना अंब या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख