#अपराध
June 10, 2025
हिमाचल : कलयुगी बेटे ने उजाड़ा मां का सुहाग, बहू से झगड़ा करने को रोक रहा था पिता
पिता को तड़पता छोड़ मौके से बेटा फरार
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या, दुष्कर्म, चोरी आदि जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के मंडी जिले से सामने आया है- जहां पर एक कलयुगी बेटे ने बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है।
यह मामला जोगिंद्रनगर उपमंडल के चंडोझ गांव में स्थित द्रोबडी से सामने आया है। यहां कल देर रात एक सनसनीखेज और दुखद घटना घटी है- जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है।
बेटे ने आपसी पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही पिता की नुकीली चीज से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना परिवारिक कलह का भयानक रूप थी, जहां एक मामूली बहस ने खूनी मोड़ ले लिया। इस घटना के बाद पूरा परिवार बर्बाद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात आरोपी बेटा मुकेश अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ रहा था। यह बहस इतनी बढ़ गई कि आवाजें बाहर तक सुनाई देने लगीं। इस दौरान पिता प्रताप- जो कि जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। बेटे और बहू के बीच सुलह करवाने के इरादे से बीच में आए। मगर तैश में आए मुकेश ने नियंत्रण खो दिया और गुस्से में आकर पिता पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया।
हमले के बाद प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटा पिता को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया। इसी बीच परिजनों ने आनन-फानन में प्रताप को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस दुखद घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इस पूरी घटना को लेकर मृतक की पत्नी नागण देवी के बयान पर पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आरोपी बेटे मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जोगिंद्रनगर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और आज शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपी मुकेश की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद से फरार चल रहा है। DSP पधर देवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से द्रोबडी गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक और हैरानी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रताप एक शांत और मिलनसार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखी। बेटे द्वारा इस तरह की क्रूर हरकत करना सभी के लिए चौंकाने वाली और दुखद घटना है।