#अपराध
May 18, 2025
हिमाचल : नशा करके कार में बैठा था व्यक्ति, ड्राइविंग सीट पर पड़ा मिला- थम चुकी थी सांसें
पीछे की तरफ झुकी हुई थी कार की ड्राइविंग सीट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर कुमार हाउस के पास कार में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव कार की ड्राइविंग सीट पर पड़ा मिला है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रोशन लाल के रूप में हुई है- जो कि सोलन जिले के पीपलूघाट क्षेत्र का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुमार हाउस के पास एक कार सड़क किनारे खड़ी है। कार में ड्राइविंग सीट पर व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस चीम मौके पर पहुंची और सड़क किनारे खड़ी कार नंबर HP01A-9543 की जांच की। जांच में पाया गया कि ड्राइविंग सीट पीछे की ओर झुकी हुई थी और रोशन सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस टीम ने देखा कि उसकी सांसें थम चुकी थी।
मामले की पुष्टि करते हुए बालूगंज थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। रोशन की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि रोशन ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था- जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुसिस टीम ने रोशन के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।