#अपराध
September 12, 2025
हिमाचल ब्रेकिंग: बैंक मैनेजर ने किया 3.70 करोड़ का घोटाला, महिला के खाते में ट्रांसफर किए पैसे
(APMC) S&K के खाते से की बैंक मैनेजर ने हेराफेरी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामना आया है। बैंक से कोई हजारों-करोड़ों का नहीं बल्कि पूरे 3.70 करोड़ों का गड़बड़-घोटाला सामने आया है।
आपको बता दें कि यह फ्रॉड बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा से सामने आया है। शाखा के सीनियर मैनेजर अंकित राठौर पर 3.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह रकम कृषि उपज विपणन समिति (APMC) S&K के खाते से हेराफेरी कर एक महिला के खाते में ट्रांसफर की गई।
पुलिस की जांच के अनुसार, आरोपी बैंक मैनेजर ने APMC के खाते से सीधे कालू देवी नामक महिला के खाते में पैसे भेजे। इसके बाद महिला के खाते से रकम अलग-अलग सहयोगियों के खातों में पहुंचाई गई। इस गड़बड़ी की भनक बैंक प्रबंधन को तब लगी जब खातों में असामान्य ट्रांजैक्शन दिखाई दिए।
बैंक के डिप्टी रीजनल मैनेजर राजेश कुमार गाबा ने छोटा शिमला थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक ने पुलिस को शिकायत देने से पहले खुद आंतरिक जांच की।
जांच में लेन-देन की अनियमितता साफ पकड़ी गई। फिलहाल जिन खातों में पैसे भेजे गए थे उन्हें सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला के खाते में करीब 90.95 लाख रुपए अब भी मौजूद हैं और बैंक ने इस रकम को फ्रीज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में सीनियर मैनेजर अंकित राठौर ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार कर ली। उसने यह भी बताया कि उसने यह सब कुछ अज्ञात लोगों के बहकावे और निजी फायदे के लिए किया। पुलिस टीम द्वारा इस मामले में BNS धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।