#हादसा
September 12, 2025
हिमाचल में सवारियों से भरी HRTC बस पर गिरा विशालकाय पत्थर, मासूम पहुंची अस्पताल
मनाली से हरिद्वार जा रही थी HRTC बस
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने पहाड़ों को तबाह कर दिया। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। कई जगहों पर वाहन पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पर एक HRCT बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कल शाम चंडीगढ़-मनाली NH पर झीड़ी गांव के पास पेश आया है। हादसे के वक्त बस मनाली से हरिद्वार जा रही थी। इसी दौरान झीड़ी गांव पहुंचते ही अचानक चलती बस पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया।
इस हादसे में बस के दो शीशे चकनाचूर हो गए। हादसे के वक्त बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे के बाद लोग सहमे हुए हैं।
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक ने बस को मौके पर रोका नहीं- उसने तुरंत घायल बच्ची को नगवाईं अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथिमक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया।