#अपराध

February 25, 2025

हिमाचल: 9 दिन बाद इस हाल में मिली 24 वर्षीय युवक की देह, धड़ से अलग पड़ा था सिर

परिवार को अकेला छोड़ गया जवान बेटा, शराब पीने का था आदी

शेयर करें:

sirmaur Crime News

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है। बड़ी बात यह है कि युवक का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग पड़ा हुआ मिला है। मृतक युवक पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे।

16 फरवरी से लापता था युवक

मिली जानकरी के अनुसार यह शव सिरमौर जिला के पुलिस थाना कालाअंब के तहत आते मोगीनंद क्षेत्र में मिला है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय राजीव पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव जलाल नगर तहसील ओला जिला बरेली के रूप में हुई है। युवक काफी लंबे समय से मोगीनंद में रह रहा था। राजीव की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 फरवरी को कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजे ने बूढ़ी मामी को लगाया चूना, पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया पेंशन का पैसा

आज सड़क से नीचे ढलान में मिला शव

बताया जा रहा है कि आज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कालाअंब पुलिस को युवक के शव को लेकर सूचना मिली थी। मोगीनंद के पास प्रताप ठेकेदार के घर के सामने एक युवक का शव होने की सूचना मिलते ही थाना के एसएचओ कुलवंत कंवर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने पाया कि सड़क से नीचे ढलान में पेड़ों के पास एक क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था लाइनमैन, लगा जोर का झटका- थम गई सांसें

मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था लाइनमैन, लगा जोर का झटका- थम गई सांसें

शराब पीने का आदी था युवक

प्रारंभिक जांच और पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवक शराब पीने का आदी था। हालांकि परिजनों ने उसकी मौत पर किसी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस थाना कालाअंब ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख