#अपराध
July 4, 2025
हिमाचल : पहले दोस्त को किया फोन, फिर छोड़ दी दुनिया- परिजनों को नाले में मिली लाडले की देह
दोस्त से कहा थी नहीं जीने की बात- सदमे में परिजन
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के नौजवान बेटे ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक ने ये खौफनाक कदम उठाने से पहले अपने एक दोस्त को फोन किया था। फोन पर दोस्त से युवक ने आगे नहीं जीने की बात कही थी। परिजनों को युवक का शव फंदे से लटका मिला है।
आपको बता दें कि ये घटना कोटखाई थाना क्षेत्र की बागी पुलिस चौकी के अंतगर्त पेश आई है। जानकारी के अनुसार, 19 साल का शिवा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वर्तमान में शिवा कोटखाई के घरटी जुब्बड़ में जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में एक ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था।
पुलिस टीम को बीते कल फोन पर सूचना मिली की बागी पंप हाउस के पास एक युवक का शव नाली में फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि शिवा पंप के पास की अन्य मजदूरों के साथ अस्थायी रूप से रहता था। जहां पर उसका शव मिला है वो जगह वहां से पास ही है। फिलहाल, पुलिस टीम को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मगर युवक की कॉल डिटेल से पुलिस के हाथ कुछ जानकारी लगी है।
जांच में पाया गया है कि शिवा ने आखिरी बार लेह में अपने एक दोस्त को फोन किया था। पुलिस टीम ने जब उस दोस्त से बात की तो दोस्त ने बताया कि शिवा ने उससे कहा था कि- अब बहुत जी लिया है यार, अब और नहीं जीना चाहता।
दोस्त की बात सुनकर शिवा के परिजन गहरे सदमे में हैं। परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर शिवा किस बात से परेशान था। बेटे की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल, परिजनों ने शिवा की मौत के लेकर किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि सिविल अस्पताल कोटखाई में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है। अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसने आत्महत्या किसी दबाव में आकर की है या कोई और कारण है।