#अपराध

December 4, 2025

हिमाचल : 2 साल का रिलेशनशिप, 18 साल की लड़की को प्रेग्नेंट करके छोड़ा- जेल में आशिक

लड़की ने थाने पहुंच पुलिस को सुनाई पूरी कहानी

शेयर करें:

18 years girl rampur case

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं, युवतियों व बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले बढ़ते हुए दर्ज किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां पर एक 18 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

18 साल की लड़की हुई गर्भवती

युवती ने पुलिस को बताया कि वो शिमला की रहने वाली है। जुब्बल के डीम का रहने वाला राहुल पिछलो दो साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। जिसके चलते अब वो गर्भवती हो गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गांव से निकले पार्थ ने देशभर में किया टॉप, वायुसेना में बना बड़ा अफसर- रचा इतिहास

बॉयफ्रेंड ने धोखे में रखा

युवती का कहना है कि राहुल ने उसे धोखा दिया है। अब जब वो गर्भवती हो गई है तो राहुल ने उसे छोड़ दिया है। युवती ने बताया कि घटनाक्रम के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है और इसी कारण उसने पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया।

पुलिस हिरासत में युवक

इन सब के कारण उसके जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। उसने पुलिस ने मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और राहुल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा में बोले अनुराग: रुक गया है काम- जमीन और पैसा नहीं दे रही है राज्य सरकार

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

DSP नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मेडिकल परीक्षण और अन्य सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख