#अपराध

February 10, 2025

हिमाचल : तीसरी बार गायब हुआ 15 साल का देवांश, पिता को इस बात का है डर

बच्चे की तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां तारादेवी के चमरोग से एक नाबालिग लड़का लापता हो गया है। बच्चे के लापता हो जाने से उसके माता-पिता काफी परेशान हैं और उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे हैं।

नाबालिग लड़का हुआ लापता

परिजनों ने अपने स्तक पर उसे हर संभव जगह पर ढूंढ लिया है। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। अब बच्चे के पिता ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने का आदि था ढाबा मालिक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

पहले भी दो-तीन बार हुआ गायब

लापता बच्चे के पिता रत्न लाल ने बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा देवांश पहले भी दो-तीन बार किसी को कुछ बताए बिना घर से कहीं चला गया था। वहीं, अब बीते कल वो दोबारा कहीं चला गया है। बच्चे के अचानक ऐसे लापता हो जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हैा। किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बार-बार देवांश कहां चला जाता है।

पिता को सता रहा डर

परिजनों ने देवांश के बारे में आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पता किया, लेकिन किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रत्न लाल ने पुलिस को बताया कि उसे आशंका है कि देवांश किसी अवैध गतिविधि में शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस में पूर्व सैनिकों को मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल

ढूंढने की लगाई गुहार

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। लापता बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने BNS की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की मांग की है। साथ ही इलाके के आसपास लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने रत्न लाल को आश्वासन दिया है कि जल्द देवांश को सुरक्षित खोज कर उनके हवाले कर दिया जाएगा।

किन्नौर का बच्चा सुंदरनर से मिला

आपको बता दें कि हाल ही में किन्नौर जिले से एक नाबालिग बच्चा लापता हो गया था। जिसे पुलिस टीम ने मंडी जिले के सुंदरनगर से सुरक्षित बरामद किया। रामनी गांव का बच्चा ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकला था। मगर देर शाम तक भी वो वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : उखड़ी सड़क पर स्कूटी हुई स्किड, सिर के बल पत्थर पर गिरा चालक और...

तलाश में दर-दर भटका परिवार

परिजनों ने अपने स्तर पर आसपास और रिश्तेदारों के यहां बच्चे को हर जगह तलाशा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। बच्चे की खोज में परिवार दर-दर भटक रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस टीम ने डिजिटल और मानवीस संसाधनों की मदद से दो दिन के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख