#हादसा

February 10, 2025

हिमाचल : उखड़ी सड़क पर स्कूटी हुई स्किड, सिर के बल पत्थर पर गिरा चालक और...

घर पर इंतजार करता रह गया परिवार

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दवारडू-परसदा हवाणी सड़क पर एक स्कूटी स्किड हो गई है। इस हादसे में स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे का शिकार हुई स्कूटी

बताया जा रहा है कि हादसा उखड़े रास्ते के कारण पेश आया है। रास्ता खराब होने की वजह से स्कूटी स्किड हो गई और चालक स्कूटी समेत सड़क में गिर गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, रिश्तेदार के घर जा रहे थे एक ही परिवार के आठ लोग

उखड़ी हुई है सड़क

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दवारडू-परसदा हवाणी सड़क पर इंटरलॉक टाइल बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क उखाड़ी हुई है। ऐसे में वहां पर रास्ते में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो गया है। स्कूटी चालक भी इसी रास्ते से परसदा से द्ववारडू रोड अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वो सिर के बल पत्थरों पर गिर गया।

घर जा रहा था बेचारा

इस हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि, स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा स्कूटी चालक को घायलअवस्था में नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बलदेव कुमार (60) के रूप में हुई है- जो कि परसदा हवानी गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सब्जी से लदी पिकअप में हो रही थी नशा तस्करी, चिट्टे समेत पांच गिरफ्तार

परिजनों में मची चीख-पुकार

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी। बलदेव की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मामले की पुष्टि करते हुए DSP संजीव गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख