#अपराध

June 24, 2025

हिमाचल सरकारी कर्मचारी ने की वाशरूम में लड़की से नीचता, 12 घंटे से तलाश रही पुलिस

लड़की को दादी छोड़कर आई थी वॉशरूम

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 14 वर्षीय बच्ची के साथ हुई नीचता के मामले में अपडेट आया है। बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने वाला व्यक्ति वारदात के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

14 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत

बताया जा रहा है कि बच्ची यहां जनपद में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। इसी मकान में कांगड़ा का एक अधेड़ किराए के कमरे में रहता है- जिस पर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पशु चराने गई 2 सहेलियों की जंगल में मिली देह- परिजनों ने पुलिस को नहीं दी खबर- कर दिया अंतिम संस्कार

बच्ची की मां पहुंची थाने

पीड़िता की मां ने इस संदर्भ में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बच्ची की मां ने बताया कि देर रात उसकी 14 साल की बेटी ने वॉशरूम जाने को कहा।

दादी के साथ गई वॉशरूम

ऐसे में बच्ची की दादी उसके साथ वॉशरूम गई। दादी बच्ची को वॉशरूम छोड़कर खुद वापस कमरे में आ गई। इसी का फायदा उठाते हुए उनके पास के कमरे में रहने वाले अधेड़ हेमराज ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें : IGMC से गायब हुई बुजुर्ग महिला का 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, खोज के लिए SIT गठित

युवक ने की गंदी हरकत

बच्ची की मां ने बताया कि बेटी किसी तरह हेमराज के चुंगल से छूटकर तुरंत कमरे में आई और पूरी बात मां और दादी को बताई। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय हेमराज के रूप में हुई है- जो कि सरकारी नौकरी करता है। हेमराज कांगड़ा के मतियाव गांव का रहने वाला है। पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जल्द अरेस्ट होगा आरोपी

मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव कुमार भाटिया ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने पोक्सो अधिनियम के साथ-साथ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख