#अपराध
May 18, 2025
हिमाचल : दसवीं में नहीं आए अच्छे नंबर, किसी को कुछ बताए बिना कहीं चला गया सूरज- परिजन परेशान
सही सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे सूरज के परिजन
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां सुंदनगर उपमंडल की जयदेवी पंचायत के ड्रमण गांव से एक16 वर्षीय स्कूली छात्र सूरज कुमार अचानक घर से लापता हो गया है।
सूरज बीती 16 मई से घर से लापता है और उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। बेटे के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। बेटे की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं। परिजन सूरज के सही-सलामत मिलने की कामना कर रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि सूरज जयदेवी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। सूरज दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आने से आहत था। सूरज परिणाम में प्रदर्शन खराब होने से बहुत परेशान था। सूरज ने अपने परीक्षा परिणाम को लेकर कई दिनों से चिंता जाहिर की थी और उस दिन सुबह घर से यह कहकर निकला कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। मगर इसके बाद से वह वापस नहीं आया।
सुबह करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने उसे जयदेवी गुरुद्वारा के पास एक सफेद रंग की कार में धनोटू की ओर जाते हुए देखा था। चश्मदीदों के अनुसार, यह दृश्य चांबी क्षेत्र के पास देखा गया, लेकिन उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लापता होने के वक्त सूरज ने गुलाबी रंग की कमीज, सफेद पैंट और सैंडल पहन रखे थे। साधारण कद-काठी वाले सूरज का अचानक इस तरह से गायब हो जाना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया है। मां-बाप सहित पूरा परिवार उसे ढूंढने में दिन-रात लगा है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
सूरज के माता-पिता ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी ने भी सूरज को कहीं देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर 9857483287 पर संपर्क करें। परिवार ने कहा है कि यह वक्त उनके लिए बेहद कठिन है और समाज के सहयोग के बिना वे अपने बेटे को ढूंढ नहीं सकते।
इस बीच, परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस भी हरसंभव प्रयास में जुटी है। वहीं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे आसपास या रास्तों में किसी अज्ञात किशोर को देखें, तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें। आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि सूरज जल्द ही अपने घर सकुशल लौट सके।