#उपलब्धि
May 18, 2025
हिमाचल : जिस स्कूल में मां टीचर, उसी स्कूल में पढ़ी बेटी- आर्ट्स स्ट्रीम में झटका तीसरा रैंक
IAS बनना चाहती है ज्योति शर्मा
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो परीक्षा परिणामों में हमीरपुर जिले की एक होनहार छात्रा ने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी की छात्रा ज्योति शर्मा ने कमाल कर दिया है।
बता दें कि ज्योति ने आर्ट्स संकाय में 500 में से 479 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ओवरऑल मेरिट सूची में वह छठे स्थान पर रही हैं। ज्योति की इस शानदार उपलब्धि से स्कूल, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
ज्योति का शैक्षणिक माहौल घर से ही शुरू होता है। उनकी माता सुमन शर्मा उसी विद्यालय में शिक्षिका हैं, जहां से ज्योति ने पढ़ाई की है। पिता रवि शर्मा एक निजी कॉन्ट्रैक्टर हैं और छोटी बहन उपासना अभी कक्षा नौवीं की छात्रा है।
ज्योति बताती हैं कि उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को दिया है। वह रोजाना 6 घंटे नियमित पढ़ाई करती थीं और हर विषय को गहराई से समझने पर जोर देती थीं।
ज्योति अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना चाहती हैं। वह कहती हैं कि समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने का सपना उन्होंने बचपन से देखा है, और अब वह इसे हकीकत में बदलना चाहती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बालक राम स्याल और पीटीए प्रधान राजेश रिंकू ने इस सफलता पर ज्योति और उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता स्कूल के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।