#अव्यवस्था
June 20, 2025
सुक्खू सरकार की अनदेखी, विधानसभा कैंटीन में सैकड़ों छात्रों को नसीब नहीं हो रहा शुद्ध पानी
शिकायत के बावजूद समाधान नहीं
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कैंटीन में लगे आरओ (RO) की खराब स्थिति को लेकर छात्रों और कैंटीन संचालक में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। वायरल हो रही एक तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैंटीन में इस्तेमाल हो रहा वाटर प्यूरीफायर (RO) लंबे समय से खराब पड़ा है, जिससे पीने के पानी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
राज्य पुस्तकालय और आस-पास के क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले दर्जनों छात्र प्रतिदिन विधानसभा कैंटीन में भोजन करने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से छात्रों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का होनहार: 1 लाख की स्कूटी पर लगाया 14 लाख का नंबर- पूरे देश में चर्चा
छात्रों और कैंटीन संचालक की मानें तो विधानसभा सचिवालय में इस समस्या की शिकायत पहले भी की जा चुकी है। बावजूद इसके अब तक आरओ की मरम्मत या बदलाव को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पानी के नाम पर फिलहाल केवल टैंक का इस्तेमाल हो रहा है, जो गर्मियों में अपर्याप्त और अस्वास्थ्यकर हो सकता है।
गर्मी के इस मौसम में दूषित या बिना फिल्टर किया गया पानी पीने से डायरिया, उल्टी और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कैंटीन में आने वाले छात्रों और कर्मचारियों को सबसे अधिक चिंता इसी बात की है कि कहीं यह अनदेखी उनके स्वास्थ्य पर भारी न पड़ जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में वाहनों को बिना रोके कट रहे चालान, फास्टैग से हो रही पकड़- सरकार ने 3 महीने में कमाए करोड़ों
फिलहाल, छात्रों और कैंटीन कर्मियों को उम्मीद है कि वायरल होती तस्वीरों और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और शीघ्र कोई उचित कदम उठाया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय और संबंधित विभागों से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द कैंटीन में एक नया और बेहतर वाटर प्यूरीफायर लगाया जाए ताकि आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी समस्याओं पर समय रहते कार्रवाई हो।