#अव्यवस्था
October 16, 2025
हिमाचल: शिकायत मिली तो मौके पर पहुंचे मंत्री, स्कूल के बाहर ठंड से कांप रहे थे मासूम; तुड़वाया ताला
ग्रामीणों ने काफिला रोक मंत्री से की थी शिकायत
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से अव्यवस्था की ऐसी खबर आई है जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। गौरतलब है कि जब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का काफिला पांगी की पुर्थी पंचायत पहुंचा तो थांदल गांव के लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की कि थांदल स्कूल का स्टाफ अकसर गैरहाजिर रहता है जिससे बच्चों की पढ़ाई ठप है। मंत्री ने शिकायत सुनते ही तुरंत अपने काफिले की दिशा बदली व बिना किसी सूचना के ही स्कूल पहुंच गए। फिर आगे क्या हुआ, आइए जानते हैं।
मंत्री जगत सिंह नेगी जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल के बाहर खड़े हुए हैं क्योंकि स्कूल पर ताला जड़ा हुआ है। मंत्री ने स्थिति को देखते हुए तुरंत ताला तुड़वाया और बच्चों को अंदर बिठाया।
औचक निरीक्षण में मंत्री ने पाया कि मिडिल स्कूल थांदल में सुबह 10:30 बजे तक कोई टीचर मौजूद नहीं था जबकि 35 बच्चे ठंड में स्कूल के बाहर खड़े हुए थे। वहीं कुछ वक्त बाद एक टीचर स्कूल पहुंचा लेकिन उसके पास भी चाबियां नहीं थीं।
ऐसी स्थिति में मंत्री ने बिना देर किए ताला तुड़वाने के आदेश दिए और बच्चों को अंदर बिठाया। स्कूल की इस लचर व्यवस्था पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने SDM पांगी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पांगी में बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि स्कूल में अध्यापकों का देर से आना या ना होना आम बात हो गई है।
ग्रामीणों ने आगे मंत्री को बताया कि बच्चे हर रोज समय से स्कूल पहुंचते हैं लेकिन शिक्षक कभी भी समय पर नहीं पहुंचते। मंत्री के सख्त एक्शन के बाद ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि शिक्षा विभाग इस अव्यवस्था के लिए जवाबदेह होगा।