#अव्यवस्था
August 28, 2025
मणिमहेश में बच्चों समेत हजारों श्रद्धालु फंसे- सड़कें बंद, सिग्नल गायब; परिजनों को सता रही चिंता
बीते 3 दिनों से नहीं है मोबाइल नेटवर्क
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला इस वक्त बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है। जिले में बीते 3 दिनों से मोबाइल नेटवर्क नहीं है। जिले में सबसे खराब हालात मणिमहेश यात्रा के हैं। यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भरमौर, हंडसर और मणिमहेश के रास्ते में फंसे हुए हैं। यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
NDRF ने मणिमहेश यात्रा में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। टीम ने भरमौर के हंडसर के ऊपर मणिमहेश के रास्ते पर छन्छो में अस्थायी फुटब्रिज और रस्सियों की मदद से सुरक्षित मार्ग तैयार किया है। पर्वतारोहण उपकरणों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
कुल 3269 यात्रियों को सुरक्षित रूप से हड़सर की ओर निकाला गया है। इसमें 1730 पुरुष, 1259 महिलाएं और 280 बच्चे शामिल थे। यात्रा के दौरान जगह-जगह भूस्खलन से रास्ते पूरी तरह टूट चुके हैं। मणिमहेश के लिए हवाई सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सिर्फ 1 हेलिकॉप्टर रूका हुआ है।
DCने कहा कि भारी बारिश के चलते रास्ते बाधित हुए हैं इसलिए लोग यात्रा ना करें। वहीं भरमौर के होली के सलून गांव में 9 घर मिट्टी के कटाव के चलते रावी नदी में समा गए और अब पूरा गांव खत्म होने की कगार पर है।
कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान दोनाली के पास पत्थर गिरने से 6 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को हेली टैक्सी से भरमौर से चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। पहले घायल भरमौर अस्पताल में भर्ती थे जिन्हें गंभीर हालत के बाद एयरलिफ्ट किया गया।
दो लोगों की टांगें टूटी हैं और चार अन्य को चोटें आई हैं। इनमें हमीरपुर के निवासी धर्मजीत सिंह और अमृतसर के अमृत कुमार शामिल हैं। इनके पांव की हड्डी टूटी है जिसके लिए प्लास्टर किया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बारिश और भूस्खलन की वजह से जिले में मोबाइल नेटवर्क बहाल करने के लिए कांगड़ा से जियो की ओर से विशेषज्ञ टीम रवाना हो गई है। टीम फाइबर केबल की जगह-जगह मरम्मत के बाद गाड़ियों की अदला-बदली कर जोत होकर चंबा पहुंचने का प्रयास कर रही है।
विधायक ने बताया कि मणिमहेश में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और चंबा से भरमौर तक मार्ग बहाल करने में लगभग चार से पांच दिन लग सकते हैं। भरमौर से भाजपा विधायक जनक राज ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से हेलिकॉप्टर सेवाओं की मांग की है।