#अव्यवस्था
June 24, 2025
हिमाचल : कंपनी की मनमानी से मंडराया गांव पर खतरा, पुल के मलबे से बनी झील- मंदिर भी हुआ जलमग्न
पुल बना खतरे की घंटी, मलबे से बनी झील
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित उपमंडल धर्मपुर में बन रहे पुल का निर्माण स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। पुल निर्माण के दौरान हजारों टन मिट्टी और मलबा खड्ड में डंप कर दिया गया है, जिससे वहां एक विशाल कृत्रिम झील बन गई है। बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ यह झील अब पूरे क्षेत्र के लिए खतरे का संकेत बन गई है।
जानकारी के अनुसार, उपमंडल धर्मपुर क्षेत्र के पाड़च्छू में पुल निर्माण के लिए मिट्टी का इस्तेमाल शेटरिंग के लिए किया जा रहा है, लेकिन अब यही मिट्टी पानी के बहाव को रोक रही है। इससे खड्ड में जलभराव होकर झील जैसी स्थिति बन गई है। अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया, तो तेज बारिश के दौरान यह मिट्टी बहकर धर्मपुर क्षेत्र में तबाही मचा सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट से भाजपा नेताओं को राहत, बिंदल-सुखराम की बढ़ी जमानत अवधि; जानें मामला
स्थानीय किसान सभा इस मुद्दे को पहले ही प्रशासन के सामने उठा चुकी है। मिट्टी हटाने को लेकर कई बार धरने और प्रदर्शन भी हो चुके हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। स्थानीय लोगों की चिंता इसलिए और भी बढ़ गई है क्योंकि इस क्षेत्र में गासियां माता का एक मंदिर भी है, जो अब खतरे की जद में आ गया है।
जिला परिषद की हालिया बैठक में भी यह मुद्दा गरमाया रहा। ग्रयोह वार्ड की जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने इसे प्रमुखता से उठाया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए, एसडीएम धर्मपुर ने खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 24 छात्राओं से गंदी हरकत करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने उपायुक्त मंडी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। प्रशासन ने निर्माण करवा रही कंपनी को 30 जून तक का समय दिया है, जिसके भीतर मलबा हटाना अनिवार्य किया गया है।
एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने कहा है कि, पहले भी कंपनी को मिट्टी हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं और अब दोबारा निरीक्षण के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी गई है। अब निर्णय उपायुक्त स्तर से लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि इस बार प्रशासन जल्द और ठोस कदम उठाएगा ताकि बारिश के दिनों में कोई बड़ा हादसा टाला जा सके।