#अव्यवस्था

August 18, 2025

मणिमहेश यात्रा में परिवहन व्यवस्था के दावे हुए हवा, श्रद्धालुओं को नहीं मिल रही बसें किया हंगामा

मणिमहेश यात्रा में परिवहन व्यवस्था को लेकर हंगामा

शेयर करें:

Manimahesh Yatra 2025

चंबा। हिमाचल प्रदेश में चल रही पवित्र मणिमहेश यात्रा इस बार बारिश और परिवहन अव्यवस्था की मार झेल रही है। सोमवार को चंबा बस स्टैंड पर देशभर से आए श्रद्धालुओं ने एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। श्रद्धालुओं का कहना था कि भरमौर जाने के लिए स्पेशल बसें समय पर उपलब्ध नहीं हो रही हैं, जिससे उन्हें बरसाती मौसम में घंटों इंतजार करना पड़ता है।

अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था

बता दें कि, मणिमहेश यात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की थी। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं को चंबा से भरमौर पहुंचने के लिए बसें नहीं मिल रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : मानसून सत्र में आपदा पर हंगामा: जयराम बोले- पीड़ितों को भेजा राशन कांग्रेस नेता के घर पहुंचा

 

आज सोमवार को मणिमहेश यात्रा के लिए चंबा बस स्टैंड पहुंचे श्रद्धालुओं को जब आगे जाने के लिए बसें नहीं मिली तो श्रद्धालु भड़क गए और उन्होंने हंगामा कर दिया।

छोटे न्हौण में कम रही श्रद्धालुओं की संख्या

सामान्यतः निगम अन्य डिपुओं से विशेष बसें मंगवाता है, मगर इस बार भारी बारिश से कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण परिवहन व्यवस्था चरमरा गई। हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी यात्रियों को सुविधा दी जाएगी, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचली महिला ने घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, पुलिस ने दो साथियों संग की गिरफ्तार

 

उधर, जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे न्हौण में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। राधा अष्टमी पर करीब 60 हज़ार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया, लेकिन लगातार बरसात और बंद पड़ी हेलीकॉप्टर सेवाओं के चलते हजारों लोग भरमौर से ही लौटने को मजबूर हो गए।

निजी बस संघ ने जताई थी आपत्ति

यात्रा के दौरान परिवहन निगम ने इस वर्ष अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया है। पिछले साल जहां करीब 15 बसें बाहरी डिपुओं से बुलाई गई थीं, वहीं इस बार यह संख्या बढ़ाकर 28 कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचली युवक की बंगाल में गई जान, परिजनों ने जताई इस बात की आशंका; मांगी निपष्पक्ष जांच

 

चंबा डिपो की बसों के अलावा अन्य जिलों से भी गाड़ियां लगाई गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को समय पर गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। हालांकि, निगम का यह कदम निजी बस ऑपरेटरों को नागवार गुजरा है। बीते बुधवार को निजी बस संघ ने आरटीओ चंबा को ज्ञापन सौंपते हुए आपत्ति जताई थी।

निगम की ओर से सफाई

एचआरटीसी के डी.डी.एम. शूगल सिंह ने कहा कि यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, इसी कारण इस बार बसों की संख्या दोगुनी की गई है। निगम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी यात्री असुविधा का सामना न करे और सभी श्रद्धालु सुरक्षित व समय पर भरमौर पहुंच सकें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख