#अव्यवस्था

June 18, 2025

CM सुक्खू के काफिले ने ये क्या कर दिया: 13 साल का बच्चा IGMC ले जाया गया

सीएम ऑफिस से नहीं आया आधिकारिक बयान

शेयर करें:

Boy  Hit by Escort Vehicle

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चा घायल हो गया।

यह हादसा आज गुरुवार शाम करीब 5 बजे उस वक्त हुआ जब सीएम सुक्खू ठियोग से लौटते हुए शिमला की ओर जा रहे थे और उनका काफिला संजौली क्षेत्र से गुजर रहा था।

 

अचानक दौड़ते हुए सड़क पर आया बच्चा


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला संजौली के गुरुद्वारे के पास से आगे बढ़ा, अचानक एक बच्चा दौड़ते हुए सड़क पर आया और एस्कॉर्ट गाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे के कारण बच्चा सड़क पर गिर गया और उसे चोटें आईं। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद वह एक बस से भी टकरा गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

 

यह भी पढ़ें : MBA करने जर्मनी गया था हिमाचल का आर्यन: तीन दिन से लापता है- जानें पूरी डिटेल

CM एस्कॉर्ट ने पहुंचाया IGMC


घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चे को तत्काल आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

खंगाले जा रहे हैं CCTV फुटेज


इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश देखा गया। संजौली जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा और सावधानी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सटीक जानकारी जुटाई जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शिक्षक के तबादले से परेशान पेरेंट्स पहुंचे DC के द्वार, उठाई यह मांग

सीएम ऑफिस से नहीं आया आधिकारिक बयान


हादसे को लेकर अभी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद सवाल यह भी उठ रहे हैं कि ऐसे काफिले की गति और नियंत्रण को लेकर नियमों का कितना पालन किया जाता है, खासकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख