#हादसा
June 18, 2025
MBA करने जर्मनी गया था हिमाचल का आर्यन: तीन दिन से लापता है- जानें पूरी डिटेल
फादर्स डे के अवसर पर चाचा से की थी बात
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक बेहद पीड़ादायक घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर के 23 वर्षीय आर्यन चंदेल, जो एमबीए की पढ़ाई करने के लिए जर्मनी के म्यूनिख शहर गया हुआ था, वह बीते तीन दिन यानी रविवार से लापता है।
बताया जा रहा है कि वह 15 जून को दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने दोस्तों के साथ एक झील में तैरने गया था और तभी से उसका कुछ अता-पता नहीं है।
जर्मन पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर
जानकारी के अनुसार, घुमारवीं उपमंडल के कंदरौर क्षेत्र का आर्यन, विचित्र सिंह चंदेल का इकलौता बेटा था और वर्ष 2024 में वह जर्मनी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से गया था। उसके दोस्तों और स्थानीय लोगों के अनुसार, वह तैराकी में निपुण था, फिर भी उसके झील में डूबने की आशंका जताई जा रही है, जो एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।
हादसे के बाद जर्मन पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। लेकिन अब तक न तो उसका कोई सुराग मिला है, न ही यह स्पष्ट हो सका है कि वह जीवित है या नहीं।
फादर्स डे के अवसर पर की थी कॉल
आर्यन के परिवार वालों की हालत बेहद खराब है। बताया जा रहा है कि हादसे से चार दिन पहले फादर्स डे के अवसर पर आर्यन ने अपने चाचा को कॉल करके शुभकामनाएं दी थीं। उस दिन वह झील के किनारे अपने दोस्तों के साथ घूमने भी गया था।
लेकिन उसी रात परिजनों को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि आर्यन झील में डूब गया है। तब से अब तक, यानी कई दिन बीतने के बावजूद भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन आर्यन के माता-पिता हर पल अपने बेटे की एक झलक पाने की उम्मीद में जी रहे हैं।
सुरक्षित वापसी की कामना
इस पूरे मामले को देखते हुए परिजनों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंत्री राजेश धर्माणी और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे विदेश मंत्रालय के माध्यम से जर्मन सरकार से संपर्क करें और आर्यन की तलाश तेज की जाए। पूरा इलाका आर्यन की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहा है।