#अव्यवस्था
June 25, 2025
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की किस बात को लेकर जताई चिंता! क्यों लिखा गडकरी लेटर ?
एनएच-3 निर्माण में देरी और गुणवत्ता पर सवाल
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी तक निर्माणाधीन एनएच-3 को लेकर अपनी गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस विषय पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर घटिया निर्माण कार्य और परियोजना में हो रही अनुचित देरी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अनुराग ठाकुर ने पत्र में उल्लेख किया है कि यह प्रोजेक्ट गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को सौंपा गया था, जिसने आगे इसे एम/एस सूर्या कंस्ट्रक्शन को सबलेट किया। उन्होंने कहा कि न केवल निर्माण कार्य बेहद धीमा है, बल्कि गुणवत्ता भी मानकों से काफी नीचे है।
उन्होंने विशेष रूप से पाड़छु नाला के पास निर्माणाधीन पुल के अचानक ढह जाने की घटना को बेहद चिंताजनक बताया। इसके साथ ही कई स्थानों पर बनी रिटेनिंग वॉल्स भी समय से पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जो कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाती हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि क्षेत्र में नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कई बार संबंधित परियोजना अधिकारियों से बैठकों का आयोजन किया गया और खुद भी साइट पर निरीक्षण किया गया।
दिशा समिति की बैठकों में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए तथा कार्य में गति लाई जाए। बावजूद इसके निर्माण कंपनियों और अधिकारियों ने इन निर्देशों की अनदेखी की, जिसका नतीजा पाड़छु नाला जैसे हादसों के रूप में सामने आया।
अनुराग ठाकुर ने अपने पत्र में गडकरी से अनुरोध किया है कि दोषी निर्माण कंपनियों और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस परियोजना को जनहित को ध्यान में रखते हुए तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित और टिकाऊ सड़क सुविधा मिल सके।