मंडी। संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण की आग अब मंडी में भी पहुंच गई है। आज मंडी में भी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। आज सुबह 11 बजे के करीब हिंदू संगठन मंडी के जेल रोड पर बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ सड़कों पर उतरना शुरू हुए। हिंदू संगठनों सहित सैंकड़ो लोग मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन करते हुए मंडी शहर से जेल रोड़ की तरफ बढ़ते हुए सकोड़ी चौक तक पहुंच गए।
मंडी में मस्जिद के करीब पहुंचे प्रदर्शनकारी
यहां पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा था और जगह जगह बैरिकेडिंग की गई थी। प्रदर्शनकारियों की भीड़ सकोडी चौक पहुंच गई है। यहां से मात्र 100 मीटर की दूरी पर विवादित मस्जिद है। यह भी पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर कर्मचारी नेताओं को 15 दिन का समय, जानें मामला सकोड़ी चौक पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद की तरफ जाने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़कर उन्हें रोकने की कोशिश की है।इन बिंदूंओं से जाने पूरी कहानी
- मंडी शहर के जेल रोड पर बनी मस्जिद की पहली मंजिल ही है वैध
- इस मस्जिद के ऊपर की दो मंजिलों का हुआ है अवैध निर्माण
- मुस्लिम महिला नाम पर है मस्जिद की जमीन
- जून 2024 में बनी थी दो अतिरिक्त मंजिल बनाई थी
- नगर निगम ने नोटिस देकर बंद करवाया था काम
- निशानदेही में लोक निमार्ण विभाग की भूमि पर बनी निकली मस्जिद की दीवार
- मुस्लिम समुदाय ने खुद गुरुवार को तोड़ दी थी दीवार
आज आयुक्त कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
- आज कोर्ट में अवैध निर्माण को लेकर हुई सुनवाई
- बिना नक्शा पास करवाए बनाई थी दो मंजिला
- हिंदू संगठनांे कर रहे थे प्रदर्शन, अवैध निर्माण को गिराने की मांग
- आज आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद की अवैध तरीके से बनी दो मंजिलों गिराने के दिए आदेश
- आयुक्त कोर्ट ने 30 दिन में अवैध निर्माण को गिराने का दिया समय
