#उपलब्धि

November 8, 2025

कल हिमाचल पहुंचेंगी चैंपियन रेणुका- पहले माता हाटकोटी के करेंगी दर्शन, फिर जाएंगी घर

रेणुका के घर लौटने का हर किसी को बेसब्री से है इंतजार

शेयर करें:

Women World Cup Renuka Singh Thakur

शिमला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इस ऐतिहासिक जीत के बाद शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर कल घर आ रही हैं। उनके घर आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। रेणुका सिंह के घर पहुंचने को लेकर उनके परिवार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कल घर आ रहीं विश्व चैपिंयन रेणुका

रेणुका सिंह कल हिमाचल पहुंचते ही सबसे पहले हाटकोटी मंदिर में माथा टेकेंगी और फिर घर जाएंगी। इसके बाद रेणुका के घर पर धाम का आयोजन किया जाएगा और खूब नाचा-गाना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नदी में गिरी सवारियों से भरी बोलेरो, लोगों की चीखें सुन सहमे ग्रामीण- महिलाएं भी थी...

PM मोदी ने कही ऐसी बात

विश्व कप विजेता टीम जब बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, तो इस मुलाकात का सबसे भावुक क्षण वह था जब PM मोदी ने रेणुका की मां सुनीता ठाकुर के संघर्षों को नमन किया। PM मोदी ने रेणुका से बातचीत के दौरान कहा कि मैं आपकी माता जी को विशेष रूप से प्रणाम करना चाहता हूं। इतनी कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने आपकी सफलता की नींव रखी, यह हर मां के लिए प्रेरणा है। PM मोदी की इस बात पर पूरी टीम ने तालियां बजाईं और माहौल भावनाओं से भर उठा।

रेणुका ने बनाया मोर

मुलाकात के दौरान PM मोदी को रेणुका की एक दिलचस्प बात याद भी आई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें विश्व कप के दौरान रेणुका द्वारा बनाया गया मोर याद है। इस पर रेणुका हंसते हुए बोलीं, मुझे ड्राइंग में बस मोर ही बनाना आता है। वहीं टीम की साथी जेमिमा ने मज़ाक में कहा कि वो चिड़िया बनाने वाली थी, पर हमने मना कर दिया। इस पर प्रधानमंत्री समेत सभी खिलाड़ी हंस पड़ीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 5 साल तक प्रधान बनने का लड़ा केस, अब सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिली कुर्सी

फोन पर बात करने का नहीं समय

रेणुका की मां ने बताया कि अभी उससे बातचीत करने का समय नहीं मिल रहा है। सभी रिश्तेदार और कई फैन उससे फोन पर बात करने का इंतजार कर रहे हैं। विश्वकप विजेता टीम की सदस्य रेणुका के घर लौटने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

रेणुका की मां ने मांगी थी मन्नत

बताया जा रहा है कि गेंदबाज रेणुका सिंह की मां सुनीता ठाकुर ने मैच से पहले इस ऐताहासिक जीत के लिए मंदिरों में मन्नतें मांगी थी- जो कि पूरी भी हो गई। सुनीता ठाकुर में सबसे पहले महासू देवता के मंदिर में माथा टेका और फिर जागा माता, नरसिंह देवता और दुर्गा माता के मंदिर में जीत के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीत की खुशी में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- रेणुका को 1 करोड़ से सम्मानित करेगी सरकार

गेंदबाज रेणुका ने किया कमाल

रविवार देर रात तक चले मैच की ऐतिहासिक जीत की गूंज पूरे देश में सुनाई दी, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी झूम उठी हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के छोटे से गांव पारसा में- जहां भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का घर है।

पूरे इलाके में खुशी का माहौल

वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल जीतते ही रेणुका के घर और गांव में जैसे दीपावली का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नाटी नृत्य किया, पटाखे फोड़े और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। गांव के लोग बड़े पर्दे पर मैच देख रहे थे, और जैसे ही भारत ने जीत हासिल की- पूरा गांव झूम उठा।

 

रेणुका ठाकुर के घर पर डांस करते हुए रिश्तेदार।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी-खडगे ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के 6 दावेदारों से पूछा उनका विजन, अब ऐलान बाकी

एक करोड़ देगी सुक्खू सरकार

रेणुका की इस ऐताहासिक जीत को लेकर सुक्खू सरकार ने पुरस्कार के तौर पर एक करोड़ देने का ऐलान किया है। CM सुक्खू नेउन्होंने लिखा कि रोहड़ू की बेटी रेणुका ठाकुर ने वो सपना पूरा कर दिखाया, जो हर पहाड़ की बेटी देखती है। संघर्षों से जीतकर वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा बनना- ये देश और हिमाचल का गौरव है। रेणुका ने दिखाया कि जुनून और विश्वास से हर मक़ाम हासिल किया जा सकता है। हार्दिक बधाई रेणुका जी, उनकी माँ और उनके परिवार को। स्वर्गीय पिता जी को नमन- जिनकी प्रेरणा आज पूरे हिमाचल का अभिमान बनी है।

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर मां भावुक

रेणुका की मां इस खुशी के पल में भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने वह सपना पूरा किया, जो कभी उसके पिता देखा करते थे। रेणुका के पिता क्रिकेट के बड़े प्रशंसक थे, लेकिन जब रेणुका महज तीन साल की थी, तब उनका निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : विदेश से सही-सलामत लौटे बेटे, परिजनों ने ली राहत की सांस- जानें क्या हुआ उनके साथ?

पूरा किया पिता का सपना

पिता की चाहत थी कि उनके बच्चे क्रिकेट में नाम कमाएं आज रेणुका ने वह सपना साकार कर दिखाया। रेणुका ठाकुर का क्रिकेट सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। क्रिकेट प्रशिक्षण का खर्चा उनकी आमदनी से कहीं अधिक था, लेकिन सुनीता ने कभी हार नहीं मानी। कई बार उन्होंने दफ्तर के अधिकारियों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए, ताकि बेटी की जरूरतें पूरी हो सके।

मां ने उधार लेकर पूरी की जरूरतें

क्रिकेट प्रशिक्षण का खर्चा उनकी आमदनी से कहीं अधिक था, लेकिन सुनीता ने कभी हार नहीं मानी। कई बार उन्होंने दफ्तर के अधिकारियों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए, ताकि बेटी की जरूरतें पूरी हो सकें। रेणुका के क्रिकेट जूतों की कीमत 15 हजार रुपये थी, जो उनकी एक साल की सैलरी के बराबर थी। फिर भी मां ने पैसों को अपनी बेटी के सपने के बीच नहीं आने दिया। रेणुका का क्रिकेट सफर गांव की गलियों से शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना ने बदला 'इतिहास', वंदे भारत को लेकर कही ऐसी बातें- जिसे सुन हर कोई हैरान

लड़कों के साथ खेलकर सीखा क्रिकेट

पारसा गांव की गलियों में रेणुका अक्सर अपने भाई और गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। खेल के प्रति लगन और स्वाभाविक गेंदबाजी ने उन्हें कम उम्र में ही अलग पहचान दिला दी। उनके चाचा भूपेंद्र सिंह, जो पेशे से शारीरिक शिक्षा शिक्षक हैं, ने रेणुका की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) अकादमी, धर्मशाला में दाखिला लेने का सुझाव दिया। साल 2009 में रेणुका ने HPCA में दाखिला लिया, और यहीं से उनके क्रिकेट करियर की असली शुरुआत हुई।

आसाान नहीं था सफर

रेणुका ने HPCA से जुड़ने के बाद अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया। साल 2019-20 की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उन्होंने 23 विकेट लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम दर्ज करवाया। इसके बाद उनका सिलेक्शन भारतीय टीम के लिए हुआ।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: घास लाने गई महिला की 9वीं के छात्र ने छीनी जिंदगी, संबंध बनाने से किया था इंकार

अक्टूबर 2021 में रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 इंटरनेशनल और फरवरी 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

10 नंबर की जर्सी पहनती हैं रेणुका

साल 2022 में रेणुका को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से ‘इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला। यह उपलब्धि हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए गर्व का क्षण थी। आपको बता दें कि रेणुका दस नंबर की जर्सी पहनती हैं। सचिन तेंदुलकर के सम्मान में भारत ने ये नंबर रिटायर कर दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों के लिए छोड़ा पांच साल का मानदेय, 10 लाख की जमीन भी दे दी

वर्ल्ड कप में रेणुका का प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप में रेणुका सिंह ठाकुर ने 7 में से 5 मैचों में हिस्सा लिया और 3 विकेट अपने नाम किए। भले ही विकेटों की संख्या सीमित रही, लेकिन उनकी किफायती गेंदबाजी ने टीम को मजबूती दी। फाइनल मुकाबले में रेणुका की गेंद पर दो कैच ड्रॉप हुए, नहीं तो आंकड़े और बेहतर हो सकते थे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख