#विविध

November 8, 2025

सांसद कंगना ने बदला 'इतिहास', वंदे भारत को लेकर कही ऐसी बातें- जिसे सुन हर कोई हैरान

मंच पर फिसली कंगना की जुबान- शब्दों में कर बैठी गलती

शेयर करें:

Himachal BJP MP Kangana Ranaut

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में आयोजित वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ और रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पहुंची मंडी सांसद कंगना रनौत की एक टिप्पणी अब चर्चा में है। मंच से संबोधन के दौरान कंगना ने ‘वंदे मातरम’ की जगह ‘वंदे भारत’ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है।

कंगना की वीडियो वायरल

कई उपयोगकर्ता इस वीडियो को साझा करते हुए उनकी ‘जुबान फिसलने’ पर टिप्पणियां कर रहे हैं, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह केवल शब्दों की गलती थी, जिसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : विदेश से सही-सलामत लौटे बेटे, परिजनों ने ली राहत की सांस- जानें क्या हुआ उनके साथ?

भाषण दे रही थीं कंगना

किन्नौर के रिकांगपिओ में  बीते कल वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रन फॉर यूनिटी मार्च भी निकाला गया, जिसमें जिला प्रशासन, एनएसएस, स्कूली छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंडी सांसद कंगना रनौत बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं।

मंच पर फिसली जुबान

संबोधन के दौरान कंगना ने कहा आज किन्नर कैलाश की इस पावन धरती पर वंदे भारत की 150वीं वर्षगांठ पर और रन फॉर यूनिटी पदयात्रा के शुभ अवसर पर यहां उपस्थित सभी माताओं, भाइयों और बच्चों का हार्दिक स्वागत करती हूं। उनके इतना कहते ही मंच पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने तत्काल ताली बजाकर स्थिति को सहज बनाए रखा, पर उपस्थित लोगों में एक हल्की फुसफुसाहट भी सुनाई पड़ी।

यह भी पढ़ें :सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन : पानी के टैंकों में उग रहे पेड़, बूंद-बूद को तरस रहा गांव

सरदार पटेल को याद किया

अपने संबोधन में कंगना रनौत ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत के एकीकरण में पटेल की भूमिका अतुलनीय रही है और देश सदैव उनके योगदान का ऋणी रहेगा। सांसद ने कहा कि देशभर में आज रन फॉर यूनिटी के माध्यम से युवाओं में एकता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया जा रहा है।

मार्च में खुद भी की भागीदारी

कार्यक्रम के बाद कंगना ने रन फॉर यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया और स्वयं भी मार्च के साथ चलीं। इस दौरान किन्नौर प्रशासन के अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई- 294 प्राइवेट स्कूल होंगे बंद! जानें पूरा मामला

वीडियो वायरल होने के बाद क्या प्रतिक्रिया?

कार्यक्रम के बाद लोगों ने मंच के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। कुछ लोगों ने इसे ‘सामान्य जुबान की फिसलन’ बताया तो कुछ ने इसे अनुभवहीनता से जोड़ा। मगर कार्यक्रम स्थल पर कंगना के संबोधन और उनकी उपस्थिति को लेकर वातावरण उत्साहपूर्ण और औपचारिक ही बना रहा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख