#उपलब्धि

June 16, 2025

हिमाचल : क्रिकेट का जुनून छोड़ किताबों को चुना- UPSC में हासिल की 21वां रैंक, बनेगा..

19 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद जीवन की दिशा बदलने का लिया निर्णय

शेयर करें:

Vaibhav Thakur

मंडी। कहते हैं कि कदमों में हो आसमां और नजरों में हो उड़ान, मेहनत की राह से ही मिलती है पहचान। इन्हीं शब्दों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है हिमाचल के मंडी जिले के बेटे वैभव ठाकुर ने।

वैभव ने UPSC में हासिल की 21वां रैंक

शहर के भ्यूली निवासी 25 वर्षीय वैभव ठाकुर ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा-2024 में देशभर में 21वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। यह सफलता न केवल वैभव की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा है जो सिविल सर्विस में करियर बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में वाहन चालकों का झंझट खत्म, पांच टोल बैरियर्स पर FASTAG सुविधा शुरू

व्यवसायी हैं वैभव के पिता

वैभव के पिता सुरेंद्र ठाकुर फार्मा सेक्टर में व्यवसायी हैं और उनका व्यवसाय पुरानी मंडी में है। मूल रूप से धर्मपुर उपमंडल की सरी पंचायत के सनौर गांव से संबंध रखने वाले वैभव शुरू से ही मेहनती और प्रतिभाशाली रहे हैं।

क्रिकेट छोड़, पकड़ी किताबें

दिलचस्प बात यह है कि वैभव एक मंझे हुए क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने अंडर-14, अंडर-19 और सीनियर डिविजन क्रिकेट में जिला स्तर पर मंडी का प्रतिनिधित्व किया है। चंडीगढ़ की एक प्रतिष्ठित क्रिकेट अकादमी से भी उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी भारतीय वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर, बचपन का सपना किया साकार- रचा इतिहास

19 साल तक खेला क्रिकेट

करीब 19 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने अपने जीवन की दिशा बदलने का निर्णय लिया और फिर यूपीएससी CAPF परीक्षा को लक्ष्य बनाकर तैयारी शुरू की। कठिन परिश्रम और समर्पण से उन्होंने इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वैभव की सफलता उनके परिवार के लिए गौरव का विषय बनी हुई है। उनकी छोटी बहन ने BDS की पढ़ाई पूरी की है।

हासिल कर सकते हैं कोई भी मुकाम

वैभव कहते हैं कि उन्होंने घंटों की पढ़ाई और आत्मअनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर मेहनत को सही दिशा और समर्पण से जोड़ा जाए, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रहती।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख