#उपलब्धि
June 16, 2025
हिमाचल : क्रिकेट का जुनून छोड़ किताबों को चुना- UPSC में हासिल की 21वां रैंक, बनेगा..
19 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद जीवन की दिशा बदलने का लिया निर्णय
शेयर करें:
मंडी। कहते हैं कि कदमों में हो आसमां और नजरों में हो उड़ान, मेहनत की राह से ही मिलती है पहचान। इन्हीं शब्दों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है हिमाचल के मंडी जिले के बेटे वैभव ठाकुर ने।
शहर के भ्यूली निवासी 25 वर्षीय वैभव ठाकुर ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा-2024 में देशभर में 21वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। यह सफलता न केवल वैभव की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा है जो सिविल सर्विस में करियर बनाना चाहते हैं।
वैभव के पिता सुरेंद्र ठाकुर फार्मा सेक्टर में व्यवसायी हैं और उनका व्यवसाय पुरानी मंडी में है। मूल रूप से धर्मपुर उपमंडल की सरी पंचायत के सनौर गांव से संबंध रखने वाले वैभव शुरू से ही मेहनती और प्रतिभाशाली रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि वैभव एक मंझे हुए क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने अंडर-14, अंडर-19 और सीनियर डिविजन क्रिकेट में जिला स्तर पर मंडी का प्रतिनिधित्व किया है। चंडीगढ़ की एक प्रतिष्ठित क्रिकेट अकादमी से भी उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
करीब 19 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने अपने जीवन की दिशा बदलने का निर्णय लिया और फिर यूपीएससी CAPF परीक्षा को लक्ष्य बनाकर तैयारी शुरू की। कठिन परिश्रम और समर्पण से उन्होंने इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वैभव की सफलता उनके परिवार के लिए गौरव का विषय बनी हुई है। उनकी छोटी बहन ने BDS की पढ़ाई पूरी की है।
वैभव कहते हैं कि उन्होंने घंटों की पढ़ाई और आत्मअनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर मेहनत को सही दिशा और समर्पण से जोड़ा जाए, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रहती।