#उपलब्धि

June 16, 2025

हिमाचल की बेटी भारतीय वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर, बचपन का सपना किया साकार- रचा इतिहास

परिवार की परवरिश और खुद का हौसला बना ऊंची उड़ान की वजह

शेयर करें:

mrignakshi raina

शिमला। हिमाचल प्रदेश की होनहार बेटी मृगाक्षी रैणा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। मृगाक्षी ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर का गौरवपूर्ण पद प्राप्त कर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनका यह चयन हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी डंडीगल में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड के बाद हुआ, जहां उन्हें औपचारिक रूप से कमीशन प्रदान किया गया।

बचपन से ही थी कुछ बड़ा करने की चाह

जिला कांगड़ा स्थित नूरपुर के जसूर पंचायत की बेटी मृगाक्षी रैणा का बचपन एक सामान्य हिमाचली परिवेश में बीता, लेकिन उनकी सोच और सपना शुरू से ही असाधारण था। स्कूल के दिनों से ही वह आत्म अनुशासन, मेहनत और देशभक्ति की मिसाल रही हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए कठोर प्रशिक्षण लिया और हर परीक्षा को पार करते हुए आज उस मुकाम पर पहुंचीं, जहां पहुंचना लाखों युवाओं का सपना होता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टा तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे गुर्गों ने बताया ठिकाना

परिवार का मिला भरपूर सहयोग

मृगाक्षी के माता-पिता ने उन्हें हर कदम पर समर्थन और प्रेरणा दी। उन्होंने न केवल शैक्षणिक दृष्टि से बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मृगाक्षी को तैयार किया। इस सफलता के बाद उनका पूरा परिवार गर्व से भर उठा है। माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेटी ने न सिर्फ हमारा सिर गर्व से ऊंचा किया है, बल्कि प्रदेश की हजारों बेटियों के लिए एक रास्ता भी दिखाया है।

यह भी पढ़ें : HRTC बस कंडक्टर का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, परिवार की तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा

युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा

मृगाक्षी की यह उपलब्धि उन युवाओं के लिए विशेष संदेश है जो सशस्त्र बलों में करियर बनाना चाहते हैं। विशेष रूप से लड़कियों के लिए यह एक प्रेरक कहानी है कि वायुसेना जैसे चुनौतीपूर्ण और सम्मानजनक क्षेत्र में अब बेटियां भी निडर होकर आगे बढ़ रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख